बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर AskMeAnything सेशन आयोजित किया जिसमें फैन्स ने उनसे अपने मन के सवाल किए. मीरा ने अपने पसंदीदा खाने से लेकर पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन्स तक बेहिसाब सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने मीरा राजपूत से पूछा कि क्या वे तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं?
मीरा राजपूत ने इंस्टा स्टोरी पर फैन के सवाल का एक शब्द में जवाब देते हुए लिखा, "No". साथ ही मीरा ने जोर से हंसने वाला एक इमोजी भी बना दिया. एक अन्य फैन ने मीरा से पूछा कि क्या उनका फिल्मों में एंट्री करने का कोई प्लान है? जिसके जवाब में मीरा ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाते हुए लिखा, "नहीं." मालूम हो कि भले ही मीरा का एक्टिंग की तरफ कोई रुझान नहीं है लेकिन कैमरा को फेस करना उनके लिए कोई पूरी तरह नई चीज नहीं है.
उन्होंने साल 2018 में एक एंटी एजिंग क्रीम का विज्ञापन शूट किया था. इसके अलावा वह अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए भी कई प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करती रहती हैं. मालूम हो कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. दोनों की बेटी मीशा चार साल की हो गई है और उनका बेटा जैन 2 साल का है. एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया था कि किस तरह शादी के बाद उनके लिए चीजों को मैनेज करना मुश्किल था.
शाहिद कपूर ने कही थी ये बात
उन्होंने कहा, "उसकी शादी जल्दी हो गई थी, दो बच्चे थे और उसे ये चीजें देखनी थीं कि किस तरह उसे ये सब संभालना था जबकि वह खुद ही बचपने से आगे बढ़ रही थी. जाहिर तौर पर उसके खुद के भी कुछ सपने और इच्छाएं रही होंगी जिसे उसने दरकिनार कर दिया. ये बहुत बड़ी चीज होती है. साथ ही हमारे बीच में एक बड़ा उम्र का फासला है. हमारी उम्र में 13 साल का फर्क है."
ये भी पढ़ें-