बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब थीं. साल 2019 में वह टीवी के कॉन्ट्रेवर्शियल शो 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं. कंटेस्टेंट्स से रूबरू होती दिखाई दी थीं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'मर्डर' में दिए सीन पर बात की.
एक्ट्रेस का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह खुद को ऐसा महसूस कर रही थीं, मानों कोई उनकी नैतिक रूप से हत्या कर रहा है. हालांकि, अब ऑडियंस की सोच उनके लिए बदल गई है.
एक साल में कीं दो फिल्में
साल 2003 में मल्लिका शेरावत ने फिल्म 'ख्वाहिश' में बतौर हीरोइन लीड रोल से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद इसी साल इन्होंने इमरान हाशमी संग फिल्म 'मर्डर' साइन की. दोनों ही फिल्मों में इन्होंने बोल्ड सीन्स दिए थे. एक्ट्रेस ने एक बातचीत में कहा, "जब मैंने साल 2004 में फिल्म मर्डर की तो बोल्ड सीन्स को शूट करते हुए मैं ऐसा महसूस कर रही थी जैसे मेरी नैतिक रूप से हत्या की जा रही हो. मैं खुद को बहुत छोटा महसूस कर रही थी. आज वही चीजें फिल्मों में बहुत कॉमन हैं जो मैंने उस जमाने में कीं. लोगों की सोच बदली है. हमारा सिनेमा बदला है."
मल्लिका ने कही यह बात
मल्लिका आगे कहती हैं कि आज भी जब मैं उसके बारे में सोचती हूं तो 50-60 के दशक के सिनेमा को हम पीछे नहीं छोड़ सकते हैं. महिलाओं ने बहुत शानदार किरदार निभाए हैं, लेकिन फिल्मों में वह ब्यूटी को हम शायद मिस करते हैं. मैंने कई सालों एक अच्छे रोल के लिए इंतजार किया है. बता दें कि 'मर्डर' में मल्ल्कि शेरावत ने सिमरन का किरदार निभाया था. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने संभाला था. मल्लिका इसमें पहले तो अष्मित पटेल के साथ और फिर बाद में इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं.
मल्लिका शेरावत का खुलासा, एक्टर की गर्लफ्रेंड नहीं बनी तो फिल्म से निकाला
मल्लिका 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'आप का सुरूर', 'वेलकम' और 'डबल धमाल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह जैकी चेन स्टारर फिल्म 'द मिथ', 'टाइम रेडर्स' और 'पॉलिटिक्स ऑफ लव' जैसी इंटरनेशनल फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2019 में मल्लिका ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'बू सबकी फटेगी' से डिजिटल डेब्यू किया था. इसमें तुषार कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक, संजय मिश्रा, कीकू शारदा और शेफाली जरीवाला भी लीड रोल में थे.