अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्ट्रेस लारा दत्ता ने मूवी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल किया है. इस लुक में लारा का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. लारा के इस लुक के उनके पति महेश भूपति भी कायल हो गए हैं.
इंदिरा गांधी बनीं लारा दत्ता की अनसीन तस्वीरें वायरल
बेल बॉटम की रिलीज के बाद महेश भूपति ने लारा दत्ता के इंदिरा गांधी लुक में अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. बेल बॉटम के सेट पर क्लिक की गई लारा दत्ता की ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए महेश भूपति ने कैप्शन में लिखा- गो बेल बॉटम, गुड लक. महेश भूपति की लारा संग इन फोटोज पर सेलेब्स और फैंस ने कमेंट्स किए हैं. ट्विंकल खन्ना ने कमेंट में लिखा- एक शानदार इंदिरा ❤️. हुमा कुरैशी ने हार्ट इमोजी बनाए हैं.
अफगान मूल एक्ट्रेस को तालिबान ने धमकाया, मैसेज कर कहा-प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो
फोटोज में लारा दत्ता धमाल मचा रही हैं. वे पहचान में ही नहीं आ रही कि लारा दत्ता हैं. महेश भूपति संग उनकी ये कैंडिड तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. लारा दत्ता का इंदिरा गांधी लुक जब पहली बार सामने आया था तो फैंस हैरान रह गए थे. लारा को ये लुक देने वाले यानी उनका मेकअप करने वाले शख्स को नेशनल अवॉर्ड तक दिए जाने की बात हुई थी. खुद लारा दत्ता अपने आप को नहीं पहचान पाई थीं.
सुपर डांसर 4 के सेट पर शिल्पा शेट्टी का धमाकेदार कमबैक, एक्ट्रेस के सपोर्ट में आईं हिना खान
फिल्म की बात करें तो मूवी में लारा की एक्टिंग को सराहा जा रहा है. अक्षय कुमार की इस मल्टीस्टारर मूवी में सभी कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. बेल बॉटम की रिलीज को काफी समय से टाला जा रहा था. क्योंकि कोरोना के चलते कई दिनों तक सिनेमाहॉल बंद रहे, इसलिए बेल बॉटम की रिलीज में देरी हुई. फैंस को अब लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर कोई बेहतरीन फिल्म देखने का मौका मिल गया है.