scorecardresearch
 

क्यों हुआ अध्ययन सुमन का ब्रेकअप, एक्स गर्लफ्रेंड ने बताई वजह

अध्ययन सुमन पिछले काफी समय से ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसे देखकर फैंस ने समझा कि उनका ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप की अफवाह बढ़ने के बाद मायरा से एक इंटरव्यू में इसे लेकर सवाल किए गए और उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी.

Advertisement
X
अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा
अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और टीवी एक्ट्रेस मायरा मिश्रा का ब्रेकअप हो गया है. इस बात की पुष्टि खुद मायरा ने अपने नए इंटरव्यू में की है. खबर है कि यह जोड़ी पिछले दो सालों से साथ थी. दोनों ने 2020 के लॉकडाउन में अपने रिश्ते में होने की बात को कुबूल किया. उस समय दोनों साथ में रह रहे थे. 

अध्ययन सुमन पिछले काफी समय से ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसे देखकर फैंस ने समझा कि उनका ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप की अफवाह बढ़ने के बाद मायरा से एक इंटरव्यू में इसे लेकर सवाल किए गए और उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी. मायरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वह और अध्ययन सुमन नवंबर 2020 में अलग हो गए थे. 

मायरा मिश्रा ने बताया रिश्ते का सच

मायरा मिश्रा ने कहा, ''हां, हमारा नवंबर में ब्रेकअप हो गया था. अध्ययन इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप स्टोरी काफी समय से पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन मैं साफ करना चाहती हूं कि वो हमारे बारे में नहीं बल्कि उनके नए गाने के बारे में हैं.'' मालूम हो कि अध्ययन सुमन ने एनीवन और एहसान मंद नाम से दो गाने रिलीज किए हैं. 

Advertisement

अध्ययन सुमन संग रिश्ता टूटने को लेकर मायरा मिश्रा ने कहा, ''मैं इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी और मैंने सोचा था कि यही रिश्ता अब मेरा सबकुछ होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारे बीच बात नहीं बन पाई. मैं एक अलग इंसान के साथ प्यार में पड़ी थी. जब मैंने उनके साथ रहना शुरू किया तो मुझे समझ आया कि जो मैंने सोचा था वो उससे बहुत अलग इंसान हैं.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maera Mishra (@maeramishra)

दो महीनों तक नहीं हुई थी अध्ययन-मायरा की बात

मायरा ने बताया कि अध्ययन और उनके बीच लगभग दो महीनों तक कोई बातचीत नहीं हुई थी. उन्होंने कहा, ''हमारे बीच कम्युनिकेशन गैप था. हमने लगभग दो महीनों तक मुश्किल से ही एक दूसरे से बातचीत की थी. मैं अपने टीवी शो के शूट में व्यस्त थी और वो अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग में. अब मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि अब मैं इंडस्ट्री के किसी भी इंसान को डेट करने के विरुद्ध हूं.''

ब्रेकअप पर आया अध्ययन सुमन का बयान

दूसरी तरफ अध्ययन सुमन ने अपने ब्रेकअप को लेकर बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा है कि वह अपने अतीत की गलतियों से सीख लेते हुए ब्रेकअप के बारे में कुछ भी बोलने से बचना चाहते हैं. अध्ययन ने बयान में कहा, ''मैं इस समय यही कहना चाहता हूं कि मैं हर महिला की इज्जत करता हूं. अपनी मां से लेकर बहन, दोस्तों और खासकर उनकी जिनके साथ मैंने खास यादें बनाई हैं.''

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TINKA SINGH (@adhyayansuman)

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे अपने रिश्तों के बारे में पब्लिक में बात करने की सीख नहीं दी गई है और मैं अपने अतीत की गलतियों से सीख लेते हुए इस समय कुछ भी नहीं बोलने का फैसला करता हूं. मैं फिलहाल अपने काम पर फोकस करना चाहता हूं, जिसे आप देख सकते हैं और मैं जल्द ही अपना नया गाना रिलीज करने वाला हूं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मेरी और मेरे परिवार की प्राइवेसी की इज्जत करें.''

 

Advertisement
Advertisement