अर्जुन रामपाल एक जबरदस्त इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज में नजर आने वाले हैं. वूट सेलेक्ट की इस सीरीज का नाम लंदन फाइल्स है. लंदन फाइल्स का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं. यह एक बाप और उसकी बेटी की कहानी है. बेटी के खो जाने के बाद अर्जुन रामपाल उसकी खोज शुरू करते हैं.
दमदार रोल्स में अर्जुन और पूरब
'लंदन फाइल्स' में अर्जुन रामपाल हत्याकांड जासूस ओम सिंह का कैरेक्टर प्ले करते दिखाई देंगे. ओम के लिए यह बेहद चैलेंजिग है, क्योंकि एक तरफ वो खुद की बुराइयों से जूझ रहा है. अपनी दिक्कत के बीच उसे मीडिया मोगुल अमर रॉय की मिसिंग डॉटर के केस को मजबूरन अपने हाथ में लेना पड़ता है.
इस सीरीज में अमर का किरदार पूरब कोहली निभा रहे हैं, जो एक टफ एंटी इमिग्रेशन बिल को सपोर्ट करते हैं. इसी कारण से उनकी पहचान एक सख्त व्यक्ति की बन जाती है. अब जैसे ही ओम, अमर रॉय की मिसिंग डॉटर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है, उसके सामने एक गहरी मिस्ट्री आ जाती है. एक ऐसी मिस्ट्री जो दबे हुए राजों के साथ उसके दबे हुए पास्ट को सामने लाने वाली है.
कभी सोने की खदान रहा KGF आज है खंडहर, Yash की फिल्म रिलीज से पहले जानें केजीएफ का इतिहास
'लंदन फाइल्स' बेहतरीन ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर सीरीज होगी, जो दर्शकों को बांध के रखेगी. इस सीरीज में अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के अलावा सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त, सागर आर्य और ईवा जेन विलिस भी अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है. वहीं जार पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. 6 एपिसोड्स की यह सीरीज 21 अप्रैल को वूट सिलेक्ट पर रिलीज होगी.