12 मई, साल 2000. ये वो तारीख थी जब भारत का सिर गर्व से ऊंचा उठा था और फैशन की दुनिया में फिर हमारा डंका बजा. इसी तारीख को बॉलीवुड को चमकता-उभरता सितारा मिल गया था- लारा दत्ता. आज से 21 साल पहले गाजियाबाद से आई एक लड़की ने पूरी दुनिया के सामने अपना हुनर दिखाया, कई तगड़े लोगों को टक्कर दी और खुद को मिस यूनिवर्स का तमगा दिलवा दिया. लारा के बॉलीवुड करियर के बारे में सभी जानते हैं, ये भी पता है कि उन्होंने किससे शादी की.
वो सवाल जिसने लारा को मिस यूनिवर्स बनाया?
लेकिन लारा की सफलता की असल नींव कब और कैसे पड़ी थी? मिस यूनिवर्स तो बन गईं, लेकिन बनने की प्रक्रिया क्या थी? वो कौन सा सवाल था जिसने लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स बना दिया और भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन हो गया. आपको उस सवाल के बारे में भी बताते हैं और लारा का जवाब भी दिखा देते हैं. वो सवाल कुछ ऐसा था- अगर इस बात पर विरोध शुरू हो जाए कि लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स नहीं बनाना चाहिए था, ऐसे में आप उन लोगों को कैसे मनाएंगी कि आप ही मिस यूनिवर्स हैं.
लारा ने कैसे बनाया इतिहास
इस सवाल पर लारा दत्ता का जवाब लीक से हटकर रहा. उन्होंने सीधा जवाब देने के बजाय ये बताया कि इस ताज के जरिए वे कितने मुकाम हासिल कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने बोला- मेरे मुताबिक मिस यूनिवर्स का तमगा आपको कई प्लेटफॉम दे देता है. रोजगार के नए अवसर खुल जाते हैं. हर फील्ड में हम बेबाक होकर आगे बढ़ सकते हैं. हम उद्योग से लेकर सेना और राजनीति तक, हर जगह अपने सुझाव दे सकते हैं. अब इस सवाल का ऐसा जवाब भी हो सकता है, इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. ऐसे में क्योंकि लारा ने कुछ कर दिखाया, उन्हें सबसे ज्यादा नंबर मिले. 10 में से 9.9 नबंर ला लारा ने इतिहास रच दिया और वो मिस यूनिवर्स बन गईं.
लारा का बॉलीवुड सफर
मिस यूनिवर्स के बाद तो लारा के लिए बॉलीवुड में एंट्री कोई मुश्किल बात नहीं थी. ऑफर बिना कहे आने लगे, हर डायरेक्टर उन्हें कास्ट करना चाहता था और उनकी लोकप्रियता तो अलग ही स्पीड से बढ़ रही थी. फिर साल 2003 में लारा दत्ता ने अपना सफल बॉलीवुड डेब्यू कर लिया. एक्ट्रेस ने फिल्म अंदाज में काम किया और उन्हें अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट किया गया. इसके बाद लारा का फिल्मी सफर आगे बढ़ता गया और वे फिल्में करती रहीं. अब कई सालों बाद लारा टिपिकल बॉलीवुड फिल्मों से दूर ओटीटी की दुनिया में अपनी जगह बना रही हैं. उनकी सीरीज हंड्रेड इसी कड़ी में उनका एक प्रयास था.