बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने हिंदी सिनेमा को कई कामयाब फिल्में दी हैं. 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मीं लारा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी साल 2003 में. फिल्म का नाम था अंदाज और इस फिल्म से शुरुआत करने के बाद लारा ने हिंदी सिनेमा में कई बड़ी और कामयाब फिल्मों में काम किया. लारा अपने वर्क फ्रंट के चलते तो चर्चा में रही हीं लेकिन साथ ही उनकी निजी जिंदगी के चलते भी वह सुर्खियों में बनी रहीं.
लारा की पर्सनल लाइफ उतार चढ़ावों से भरी रही. उनकी जिंदगी में कई शख्स आए और गए और फाइनली उन्होंने हाथ थामा महेश भूपति का. लेकिन उससे पहले का सफर कैसा रहा पहले ये समझ लेते हैं. लारा की डेटिंग लाइफ शुरू हुई भूटानी अभिनेता केली के साथ. लारा ने केली दोरजी को 9 साल तक डेट किया. हालांकि इतने वक्त साथ में रहने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं.
केली के जिंदगी से जाने के बाद लारा की लाइफ में हुई एक्टर डीनो मोरिया की एंट्री. मॉडल से एक्टर बने डीनो संग लारा का रिश्ता खूब चर्चा में रहा लेकिन ये प्रेम कहानी भी खास नहीं चली. कुछ ही वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद लारा की काम के सिलसिले में महेश भूपति से मुलाकात हुई. महेश की तब शादी हो चुकी थी लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चली थी.
श्वेता जयशंकर संग शादी के बंधन में बंध चुके महेश का रिश्ता साल 2009 में टूट गया था. इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और अमेरिका में एक कैंडिल लाइट डिनर के दौरान महेश ने लारा दत्ता को प्रपोज कर दिया. कहा जाता है कि उस वक्त महेश ने लारा को जो अंगूठी पहनाई वो उन्होंने खुद डिजाइन की थी. ये वो वक्त था जब महेश यूएस ओपन खेलने न्यूयॉर्क गए हुए थे.
लाइमलाइट से दूर हुईं लारा
हालांकि तब दोनों ने इस लव स्टोरी को रिवील नहीं किया था लेकिन साल 2011 में दोनों ने कुछ दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली. दोनों की जिंदगी की कहानी तब से साथ ही आगे बढ़ रही है. इसके बाद ही लारा ने भी वर्क फ्रंट को छोड़कर परिवार की जिंदगी में खुद को पूरी तरह इंगेज करने का फैसला कर लिया.