सोहा अली खान के पति और बॉलिवुड एक्टर कुणाल खेमू आज यानी की 25 मई 2021 को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं, जिसमें सबा अली खान और करीना कपूर ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया, वहीं सोहा अली खान ने काफी तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया. आपको बता दें उन्होंने 25 जनवरी 2015 को सात फेरे लिए. सोहा ने एक बार कुणाल से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया था जब एक्टर उनकी मां शर्मिला टैगोर से पहली बार मिले थे.
सोहा ने इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा
साल 2012 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि दोनों ने अपने पैरंट्स से एक-दूसरे के बारे में किस तरह बात की. इस पर सोहा ने कहा था कि उन्हें अपनी मां शर्मीला टैगोर पर भरोसा था कि वह इस बारे में उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी को जरूर बताएंगी. उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी अपने पिता से इस बारे में सीधी तरह से कोई बात नहीं की क्योंकि मैं और मेरे पिता लड़कों को लेकर कोई भी चर्चा नहीं करते थे. मैंने इस बारे अपनी मां को बताया कि वह मेरे पिता को इस बारे में बताएं. मेरी मां मेरी पसंद पर भरोसा करती हैं.'
सोहा ने आगे बताया कि कुणाल से मां '99' के सेट पर मिलीं थी और उस दौरान वह फिल्म का एक सीन कर रहे थे, जिसमें कुणाल ने पिंक बाथरोब पहना हुआ था' इसी इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने सोहा को करेक्ट करते हुए कहा वह 'व्हाइट बाथरोब' था. जिसके बाद उस पर सोहा बोलीं 'हां, शॉर्ट्स के साथ व्हाइट बाथरोब था. मां ने कुणाल को तुरंत पसंद कर लिया था और कुणाल भी मां के साथ बेहद अच्छे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
इसी सवाल पर कुणाल ने जवाब देते हुए कहा, "यह मेरे लिए काफी कैजुअल और इन्फॉर्मल था. मुझे लगता है कि मेरे पैरंट्स शायद थोड़ा असहज थे, खासतौर पर मेरे पापा क्योंकि यह पहला मौका था जब मैंने उनसे कहा था कि मैं एक लड़की को डेट कर रहा हूं" सोहा के परिवार के सदस्यों पर कुणाल ने कहा, "मैं सैफ भाई से बहुत प्यार करता हूं कोई भी उनके साथ रह सकता है क्योंकि वह बहुत मनोरंजक व्यक्ति हैं. मैं अम्मा (शर्मिला टैगोर) का बहुत सम्मान करता हूं. वह एक शानदार अभिनेत्री हैं और आमतौर पर मैं जब उनके आसपास रहता हूं तो थोड़ा नर्वस हो जाता हूं. सबा एक बहुत ही रियल पर्सन हैं."
इन फिल्मों में नजर आ चुके कुणाल
साल 2015 में शादी करने के बाद कपल ने 29 सितंबर 2017 को बेटी इनाया का स्वागत किया वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1993 में आमिर खान की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' से की थी. इसके अलावा वे बाल कलाकार के रूप में राजा हिंदुस्तानी और महेश भट्ट निर्देशित ज़ख्म जैसी फिल्मों में नजर आए. कुणाल ने बाल कलाकार के रूप में अपनी आखिर फिल्म साल 1998 में की थी.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
यंग होने के बाद साल 2005 में, कुणाल ने फिल्म 'कलयुग' से अपनी शुरुआत की. यह फिल्म डार्क थीम के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. इसके बाद से कुणाल काफी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्मों में नजर आए जैसे ढोल, गो गोवा गॉन और गोलमाल के हर पार्ट में लक्ष्मण का रोल प्ले करना. हालांकि, अभी तक कुणाल की आगामी फिल्म की कोई घोषणा नहीं हुई, लेकिन वह फिलहाल वेब सीरीज 'अभय' पर काम कर रहे हैं.