बॉलीवुड में वैसे तो बहुत सारे सिंगर्स हैं, लेकिन एक सिंगर ऐसा जिसे भुला पाना किसी भी बॉलीवुड प्रेमी के लिए मुमकिन नहीं. कुमार सानू को रोमांटिक गानों का किंग कहा जाता है. हम आपको बता दें कि एक तरफ जहां कुमार सानू अपनी जबरदस्त सिंगिंग को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं तो वहीं उनके बेटे जान कुमार सानू भी बिग बॉस सीजन 14 में हिस्सा ले चुके हैं और बिग बॉस के घर से काफी नाम कमा चुके हैं.
आजतक से बात करते हुए कुमार सानू ने न सिर्फ अपने सिंगिंग करियर के बारे में बात की बल्कि कुछ बातें ऐसी भी बताई जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.
26 भाषाओं और 21 हजार गाने गा चुके हैं कुमार सानू
कुमार सानू अपने सिंगिंग करियर में 26 भाषाओं में गाने गा चुके हैं और इस बारे में बात करते हुए कुमार सानू कहते हैं, ‘हां मैं आजतक 26 भाषाओं में 21 हजार गाने गा चुका हूं लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे सबसे ज्यादा मज़ा हिंदी सॉन्ग गाने में ही आया है. उसके बाद बांग्ला भाषा में क्योंकि मैं बंगाल से हूं इसलिए मुझे हिंदी के बाद बांग्ला में सिंगिंग करना ज्यादा पसंद है हालांकि, भाषाएं सारी अच्छी होती हैं लेकिन मैं खुद को इन दोनों भाषाओं में ज्यादा सहज महसूस करता हूं.’
'मेरी कामयाबी के कई कारण रहे'
कुमार सानू कहते हैं, ‘मैं अपने आप को बहुत किस्मत वाला मानता हूं कि मुझे करियर में इतने अच्छे गाने मिले, अच्छे म्यूजिक कम्पोजर मिले, और मैंने भी अपने पूरे दिल से गानों को गाया इसलिए मेरी कामयाबी के पीछे कई फैक्टर हैं जिन्होंने मेरा साथ दिया तो मैं इसे ऊपरवाले की कृपा ही मानता हूं.’
रोमांटिक सॉन्ग सबसे ज्यादा एंजॉय करता हूं
कुमार सानू अपने म्यूजिक करियर में हर तरह के गाने गा चुके हैं लेकिन उनके मुताबिक, ‘मैं सबसे ज्यादा रोमांटिक सॉन्ग गाना पसंद करता हूं, (हंसते हुए) मुझे ऐसा लगता है कि ऊपरवाले ने मुझे ठेका देकर रखा है कि मैं सबका रोमांस कराउं इसलिए मैं रोमांटिक गाना पूरे दिल से गाता हूं.’
मेरे सॉन्ग बने कई शादियों की वजह
कुमार सानू ने आजतक को बताया, ‘मैं ये बात अच्छी तरह से जानता हूं कि मेरे गानों का इस्तेमाल करके कई लोगों की शादियां हुई हैं और मुझे भी लगता है कि दिल की बात बताने का सबसे अच्छा तरीका भी यही है कि कोई अच्छा रोमांटिक सॉन्ग अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुनाकर उसका दिल जीत लो.’
कमबैक के सवाल पर कुमार सानू की दो टूक
बॉलीवुड में कमबैक के सवाल पर कुमार सानू ने कहा, ‘कुछ लोग कहते हैं कि मैंने वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 से बॉलीवुड में कमबैक किया है तो मैं ये साफ तौर पर बताना चाहता हूं कि मैं बॉलीवुड से कहीं गया ही नहीं था तो फिर कमबैक का सवाल ही कैसे पैदा होता है, हां मैंने सिंगिंग करना थोड़ा कम कर दिया था क्योंकि मैंने बड़ी मेहनत करके और अच्छे गाने गाकर इंडस्ट्री में एक नाम बनाया है, जिसे मैं फूहड़ गाने गाकर खराब नहीं करना चाहता हूं.’