scorecardresearch
 

Khaali Peeli Trailer: मजेदार है ईशान-अनन्या की केमिस्ट्री, कॉमेडी के साथ एक्शन का डोज

ट्रेलर में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर टैक्सी में बैठकर कुछ बदमाशों से पीछा छुड़ाते नजर आ रहे हैं. उनके इस भागम-भाग में जयदीप अहलावत की एंट्री होती है और फिर शुरू होता है एक्शन. ट्रेलर में ड्रामा और कॉमेडी दोनों एंटरटेनिंग लग रहा है, साथ ही पहली बार ईशान को फुल पावर मोड में भी देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खाली पीली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड की यह उभरती हुई फ्रेश जोड़ी पर्दे पर आने के लिए तैयार है. ट्रेलर में ईशान-अनन्या की मजेदार केमिस्ट्री के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत भी निगेट‍िव किरदार में नजर आ रहे हैं. भले ही नेपोट‍िज्म को लेकर फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है लेक‍िन ट्रेलर देखना तो बनता है. 

ट्रेलर में मुंबईया टोन में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की बोली सुनी जा सकती है. दोनों टैक्सी में बैठकर कुछ बदमाशों से पीछा छुड़ा रहे हैं. उनके पास एक पीला बैग है जो कैश और गहनों से भरा पड़ा है. उनके इस भागम-भाग में जयदीप अहलावत की एंट्री होती है और फिर शुरू होता है एक्शन. ट्रेलर में ड्रामा और कॉमेडी दोनों एंटरटेनिंग लग रहा है, साथ ही पहली बार ईशान को फुल पावर मोड में भी देखने को मिलेगा. 

'तहस-नहस' को बताया था नस्लभेदी 

इससे पहले खाली-पीली का टीजर रिलीज हुआ था. उस वक्त नेपोट‍िज्म और स्टारकिड मुद्दों को लेकर फिल्म को काफी ट्रोल किया गया. फिल्म के गानों 'बियॉन्से शरमा जाएगी' और 'तहस नहस' भी यूजर्स के निशाने पर थे. हालांकि दानों में ईशान और अनन्या के डांस मूव्स को पसंद किया गया था. 'तहस नहस' गाने के बोल में लगातार गोरिया शब्द का इस्तेमाल के कारण फिल्म को खूब ट्रोल किया गया. यूजर्स फिल्म को नस्लभेदी बता रहे थे. बाद में ईशान खट्टर ने आगे आकर इस विवाद पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा क‍ि फिल्स से जुड़ा कोई भी साथी नस्लभेद को बढ़ावा नहीं देता है.

Advertisement

फिल्म खाली पीली 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म  जी प्लेक्स पर रिलीज होने वाली है. मकबूल खान के निर्देशन में बनीं खाली पीली कितना कमाल दिखा पाती है यह जल्द ही पता चलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement