scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन के नाना का हुआ निधन, एक्टर ने शेयर की Throwback Photos

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद हाल ही में एक्टर चंकी पांडे की मां का निधन हो गया वहीं बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने भी अपने नाना को खो दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी भी साझा की और नाना संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की.

Advertisement
X
नाना संग कार्तिक आर्यन
नाना संग कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड इंडस्ट्री से पिछले कुछ समय से बुरी खबरें सुनने में आ रही हैं. दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन के बाद हाल ही में एक्टर चंकी पांडे की मां का निधन हो गया वहीं बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने भी अपने नाना को खो दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी भी साझा की और नाना संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की. 

कार्तिक ने नाना संग शेयर की फोटो

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर नाना संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं उम्मीद करता हूं कि किसी दिन मैं आपका स्वैग हासिल कर पाऊंगा. RIP नानू. तस्वीर की बात करें तो ये थ्रोबैक फोटो बहुत पुरानी है. कार्तिक आर्यन के बचपन की ये फोटो है. नाना ने कार्तिक को गोद में उठाया हुआ है और कार्तिक चकित होकर कैमरे की ओर देख रहे हैं. कार्तिक आर्यन के नाना फॉर्मल्स में हैं और जेंटलमैन लग रहे हैं. वहीं नन्हें कार्तिक रेड कैजुअल ड्रेस में क्यूट नजर आ रहे हैं. 

 

भूमि-निम्रत ने दी सांत्वना

कार्तिक की इस पोस्ट पर फैंस समेत बॉलीवुड स्टार्स ने भी रिएक्ट किया है. भूमि पेडनेकर और निम्रत कौर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. बता दें कि पति पत्नी और वो फिल्म में कार्तिक आर्यन की कोस्टार रहीं अनन्या पांडे ने भी अपनी दादी को खोया है. दादी के अंतिम समारोह से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें वे उदास नजर आ रही थीं. 

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' रिलीज के साथ ही वायरल

फिल्म धमाका में नजर आएंगे कार्तिक

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन राम माधवनी के निर्देशन में बनी फिल्म धमाका को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे एक जर्नेलिस्ट का रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. फिल्म की शूटिंग साल 2020 दिसंबर में पूरी हुई थी. इसके अलावा वे भूलभुलैया 2 जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement