बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इनकी एक के बाद एक लगातार कई फिल्में रिलीज को तैयार हैं. इसी बीच एक और फिल्म को लेकर इनकी चर्चा हो रही है. दरअसल, फिल्म 'शहजादा' के लिए कार्तिक आर्यन को लीड रोल में चुना गया है. उन्होंने इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये की डिमांड की है. ऐसा लगता है कि एक्टर बेहद क्लियर पॉलिसी अपनाकर चल रहे हैं. वह अपनी फिल्म के बजट और रिलीज हुईं फिल्मों के सक्सेस के चलते अपनी फीस बढ़ा रहे हैं.
कार्तिक ने बढ़ाई अपनी फीस
बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया, "इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में कार्तिक आर्यन तेजी से अपना नाम बना रहे हैं. इनकी पॉपुलैरिटी काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने 21 करोड़ की डिमांड की है. यह फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo की हिंदी रीमेक है. फिल्म में कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आएंगी. ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े नजर आए थे. शहजादा फिल्म को रोहित धवन डायरेक्ट करेंगे."
फिल्म 'धमाका' में पत्रकार बनने के बाद अब कार्तिक आर्यन 'शहजादा' बनने के लिए तैयार हैं. कुछ समय पहले ही कार्तिक ने इस फिल्म का ऐलान किया था. अब इसकी शूटिंग की शुरूआत हो चुकी है. कार्तिक ने शूटिंग शुरू होने की बात करते हुए एक फोटो शेयर किया है. फोटो में उनका चेहरा नहीं, बल्कि बैक दिख रही है. फोटो में कार्तिक ने अपने हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़ा हुआ था, जिसपर लिखा था 'शहजादा'. फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'शहजादा' शुरू.
Kartik Aaryan पहाड़ों पर भटके रास्ता, पुलिस वालों ने घेरा, लेने लगे सेल्फी, Video
रिपोर्ट्स के मुताबिक भले ही कार्तिक के हाथ से कुछ प्रोजेक्ट्स छूटे हों मगर उनके नाम मौजूदा समय में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह कियारा आडवाणी संग हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कैप्टन इंडिया' का भी हिस्सा होंगे.