scorecardresearch
 

10 करोड़ में अपना मुंबई स्थित घर बेच रहीं करिश्मा कपूर?

बताया जा रहा है कि इस घर को करिश्मा ने 2020 में खरीदा था, लेकिन अब वह इसे बेच रही हैं. करिश्मा के अलावा सैफ अली खान करीना कपूर भी अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर

करीना कपूर खान के बाद अब उनकी बड़ी बहन के घर को लेकर खबर आ रही है कि करिश्मा कपूर अपना घर बेच रही हैं. करिश्मा कपूर ने इस बारे में कोई पुष्टि तो नहीं की है लेकिन खबरें हैं कि वह अपना मुंबई स्थित घर बेचने जा रही हैं और इसके लिए उन्होंने अपने घर को ऑनलाइन रजिस्टर भी करवा दिया है. करिश्मा के घर के बिकने में चौंकाने वाली बात है, उनके द्वारा लगाई गई कीमत. 

10 करोड़ में बेच रही हैं मकान 

डीएनए की खबर के मुताबिक, करिश्मा कपूर ने अपने घर को बेचने के लिए 24 दिसंबर 2020 को उसे रजिस्टर कर दिया था. यह घर Rose Queen Apartment की बिल्डिंग के 10वें माले पर है. Zapkey वेबसाइट जिसपर करिश्मा ने अपने घर को सेल के लिए डाला है, वहां इसकी कीमत 10.11 करोड़ रुपए बताई गई है. जी हां, अपने 1,611 स्क्वायर फीट में फैले घर को करिश्मा 10 करोड़ रुपये में बेच रही हैं. इससे पहले करिश्मा कपूर ने साल 2018 में अपना बांद्रा स्थित घर 1.39 करोड़ में बेचा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KK (@therealkarismakapoor)

करीना भी नए आशियाने में होंगी शिफ्ट

बताया जा रहा है कि इस घर को करिश्मा ने 2020 में खरीदा था, लेकिन अब वह इसे बेच रही हैं. करिश्मा के अलावा सैफ अली खान करीना कपूर भी नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. करीना कपूर खान, पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ नए घर में जानेवाली हैं. वह अपने Fortune Heights स्थित घर में पिछले 11 सालों से रह रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इस बारे में बताते हुए इंटीरियर डिजाइनर दर्शनी शाह ने कहा था, ''सैफ अली खान और करीना कपूर का नया घर पुराने का नया वर्जन है. अपने पुराने घर में वे काफी आरामदेह तरीके से रहते थे लेकिन अब वह कुछ नया और बड़ा ट्राय करना चाहते हैं. दूसरे बच्चे के आने की तैयारी के साथ करीना और उनका परिवार एक ऐसे घर में जाने वाले हैं जो पुराने जैसा ही आरामदायक होगा लेकिन उसमें नई चीजें भी होंगे.''

 

Advertisement
Advertisement