
काफी टाइम से करीना अपने बेटे तैमूर के साथ हिमाचल में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं है. बता दें कि हिमाचल में सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहें थे. उसी दौरान करीना और तैमूर ने सैफ अली खान को हिमाचल प्रदेश में जॉइन किया. अब शूटिंग खत्म हो चुकी है. जिसके बाद करीना बेटे तैमूर और पति सैफ के साथ वापस मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. यह जानकारी करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है.
करीना कपूर खान ने अपनी सन-किस्ड सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. यह तस्वीर पालमपुर की है. तस्वीर साझा करते वक्त उन्होंने बताया कि "वह अपने घर लौट रही हैं" तस्वीर में करीना ने ब्लैक और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. इसके साथ उन्होंने अपने ब्लैक सनग्लासेस से अपने ऑउटफिट को मैच किया है. करीना की खूबसूरत फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ' बाय बाय पालमपुर क्या शानदार अनुभव रहा और हैलो मुंबई, मैं घर आ रही हूं'
वहीं अर्जुन कपूर ने भी पालमपुर की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है. तस्वीर में आप देख सकते है एक बच्चे की पीठ कैमरे की ओर है, कंधे तक लम्बे बाल है ओर एक ग्रे स्वेटर भी पहना हुआ है. उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है, "GuessWho?" तस्वीर से अंदाजा लगा सकते है की फोटो में करीना के बेटे तैमूर है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग धर्मशाला और पालमपुर में कर रहें थे. जिनके साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन भी नजर आएंगे. इसी दौरान सैफ अली खान को उनकी पत्नी करीना कपूर खान ओर उनके बेटे तैमूर ने उनको पालमपुर में जॉइन किया था. मलाइका अरोड़ा भी पीछे नहीं थी. उन्होंने भी करीना और तैमूर का वेकेशन में पूरा साथ दिया था हालांकि मलाइका, अर्जुन के साथ कुछ समय व्यक्त कर मुंबई वापस लौट आई थीं.
बता दें कि करीना कपूर इस समय प्रेग्नेंट हैं. करीना ने अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी कर ली है. जिसमें आमिर खान भी अहम किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 2021 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.