देश के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक अजय नागर उर्फ कैरीमिनाती हाल ही में करीना कपूर खान के शो What Women Want में शिरकत करने पहुंचे. कैरी ने शो पर करीना से बातचीत में बताया कि लोगों को अक्सर ये गलतफहमी हो जाती है कि वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर के मुन्ना भईया हैं. बता दें कि मिर्जापुर में ये किरदार बॉलीवुड एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने निभाया था.
बातचीत के इस सिलसिले में करीना कपूर खान ने कैरी से उनका वास्तविक नाम पूछा और ये भी पूछा कि उन्हें सोशल मीडिया पर अभी तक सबसे मीन कॉमेंट क्या मिला है? जवाब में कैरीमिनाती ने कहा कि उन्हें जो सबसे खराब कॉमेंट सोशल मीडिया पर मिले हैं जिन्हें वो यहां पर रिपीट नहीं कर सकते. मालूम हो कि कैरी अपने चैनल पर लोगों को रोस्ट करते हैं और उनके सभी वीडियो गालियों से भरे होते हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे साथ ये बहुत होता है, लोग मुझे मुन्ना भईया कहकर बुलाते हैं. वो सड़क चलते मुझसे मिलते हैं और मेरी परफॉर्मेंस के लिए मेरी तारीफ करते हैं. दिव्येंदु और मैं दिखने में काफी हद तक एक जैसे हैं. मैं भी उनकी मुबारकबाद को स्वीकार करता हूं." तब करीना ने उनसे पूछा कि लेकिन ये तो बहुत मीन कॉमेंट नहीं हुआ. जिसके जवाब में कैरी ने कहा, "मैं उन वास्तविक कॉमेंट्स को रिपीट नहीं कर सकता, लेकिन वो सोशल मीडिया का एक हिस्सा हैं."
करीना कपूर ने कैरीमिनाती से उनके रोस्ट वीडियोज के बारे में भी पूछा और कहा कि क्या उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि वह एक तरह से लोगों को बुली कर रहे हैं? जिसके जवाब में कैरी ने कहा कि वह किसी को भी रोस्ट करने से पहले उसकी परमिशन लेते हैं. उन्होंने कहा, "पहली बात तो ये कि जब भी मैं किसी को रोस्ट करता हूं मैं उनकी परमिशन लेता हूं. उस इंसान को पता होना चाहिए कि मैं उस पर वीडियो बना रहा हूं."
अजय देवगन की मेयडे में आएंगे नजर
उन्होंने बताया कि यदि वो शख्स मेरे कॉन्टेंट के साथ फैमिलियर होता है तो उन्हें अंदाजा होता है कि कैसे कॉन्टेंट की उम्मीद की जानी चाहिए. और जाहिर तौर पर अगर उन्हें मेरे कॉन्टेंट का आइडिया नहीं है तो वे मेरा चैनल देखकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन जब तक मुझे इजाजत नहीं मिलती है तब तक मैं किसी पर भी वीडियो नहीं बनाता हूं." मालूम हो कि कैरीमिनाती अजय देवगन की फिल्म मेयडे से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.