scorecardresearch
 

500 से ज्यादा फाइटर्स, 45 दिन की शूटिंग, एक्शन-पैक्ड होगी कांतारा चैप्टर-1, ऋषभ शेट्टी ने की पूरी तैयारी

होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 2025 की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म है और 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा की प्रीक्वल है. फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर की जा रही है. इसके लिए ऋषभ शेट्टी ने खास प्लानिंग के तहत काम किया है. उन्होंने इसके लिए स्पेशल स्किल्स भी सीखे हैं.

Advertisement
X
ग्रैंड स्केल पर हुई कांतारा चैप्टर 1 की फाइट सीन की शूटिंग
ग्रैंड स्केल पर हुई कांतारा चैप्टर 1 की फाइट सीन की शूटिंग

2022 में रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा' ने बिना ज्यादा प्रमोशन के पूरे देश में जबरदस्त धमाल मचाया था. यह फिल्म भारत की परंपराओं और जड़ों से जुड़ी कहानी पर बनी थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया और साल की सबसे बड़ी स्लीपर हिट बन गई. अब इस सुपरहिट फिल्म की अगली कड़ी 'कांतारा: चैप्टर 1' की तैयारी जोरों पर चल रही है. फिल्म का पोस्टर पहले ही लोगों का ध्यान खींच लिया है और अब इसका आखिरी शूटिंग शेड्यूल शुरू हो गया है.

सबसे बड़े एक्शन सीक्वेंस की तैयारी

फिल्म की शूटिंग कुंडापुरा से करीब 20 किलोमीटर दूर एक खास जगह पर हो रही है. मेकर्स इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म अपने फाइनल स्टेज में है और जल्द ही इससे जुड़े और अपडेट्स भी सामने आएंगे.

'कांतारा: चैप्टर 1' को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाने के लिए जोरदार मेहनत की जा रही है. इस बार फिल्म में एक भव्य युद्ध का सीन दिखाया जाएगा, जिसे नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट्स की टीम ने मिलकर तैयार किया है. इसके लिए 500 से ज्यादा ट्रेन्ड फाइटर्स और 3000 से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं. यह सीन अब तक के सबसे बड़े एक्शन सीन्स में से एक माना जा रहा है. इस शानदार सीन को शूट करने के लिए कर्नाटक के पहाड़ों में करीब 45-50 दिन की शूटिंग की गई है.

Advertisement

ऋषभ ने सीखा कलरीपायट्टु

ऋषभ ने इस दमदार वॉर सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इस बड़े सीन के लिए मेकर्स ने कर्नाटक के पहाड़ों में एक खास असली लोकेशन चुनी. करीब 25 एकड़ में फैले इस गांव में होम्बले फिल्म्स ने करीब 45-50 दिन तक शूटिंग की. एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने इस सीन को और बेहतरीन बनाने के लिए 3 महीने की घुड़सवारी, तलवारबाजी और कलरीपायट्टु जैसी ट्रेनिंग ली है.

'कांतारा' की खासियत इसकी कहानी, विज़ुअल्स और लोक परंपरा की सच्ची झलक रही है. इसने न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब उम्मीद की जा रही है कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ इससे भी बड़ी और दिलचस्प फिल्म होने वाली है. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement