बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत यूं तो अपने पॉलिटिकल बयानों की वजह से खूब सुर्खियां बंटोरती हैं मगर कभी-कभी वे अपने पर्सनल लाइफ की झल्कियां भी फैन्स संग साझा करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली का खासा खयाल रखती हैं और खाली समय में उनके साथ समय बिताना पसंद करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मुंबई स्थित अपने पेरेंट्स के घर की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. दरअसल कंगना के माता-पिता के घर का मेकओवर हुआ है और कंगना घर के नए रूप को देख काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. फैन्स संग भी उन्होंने अपने ये इमोशन्स शेयर किए हैं.
कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपने पेरेंट्स के घर की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- रितु और मैंने मुंबई स्थित अपने पेरेंट्स के घर को पूरी तरह से ट्रान्सफॉर्म कर दिया. इसी की कुछ बिफोर और ऑफ्टर फोटोज हैं. मेरे पेरेंट्स को क्या पसंद है, मेरी मां क्या चाहती हैं इन सब को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किया गया. इस पर काम करना सुखद रहा. मैं उम्मीद करता हूं कि ये उन लोगों को प्रेरित करे तो होम डेकोरेशन में दिलचस्पी रखते हैं.
Ritu and I worked on transforming my parents Mumbai house, sharing before and after pictures, how my parents preferred and what she wants, it was fun to work together with her on this, hope it inspires those who are interested in home decor🌸
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 28, 2021
Before ( parents liked more earthy) pic.twitter.com/W3y9J7bg44
पेरेंट्स के घर के मेकओवर से उत्साहित कंगना
इसके अलावा कंगना ने मेकओवर के बाद अपने पेरेंट्स के घर की झलक एक छोटे से वीडियो के जरिए फैन्स संग साझा की है. वाकई में घर पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है और पहले से ज्यादा खूबसूरत भी लग रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा कि- ट्रॉन्सफॉर्मेंशन के बाद का वीडियो. रितु ने सॉफ्ट विक्टोरियन कलर्स से इसे और ग्लैमरस बनाने की कोशिश की. मेरे घरवाले इस बात से भी ज्यादा खुश हैं कि घर की महिलाओं ने इसका जिम्मा उठाया. आपको कौन सी स्टाइल पसंद आई पुरानी या नई. मुझे जरूर बताएं.
After transformation video.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 28, 2021
Ritu preferred more glamorous with soft Victorian colors, my parents are more than happy that woman of the house took charge.
Which style you prefer cause even earthy had its own village old world charm. Do tell me 🙂 pic.twitter.com/yiVZ9LaLos
पूरी की धाकड़ फिल्म की शूटिंग
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत के पास इस समय कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बायोपिक फिल्म में काम करती नजर आएंगी. फिल्म री रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इसके अलावा कंगना ने हाल ही में एक्शन-थ्रिलर फिल्म धाकड़ की शूटिंग पूरी की है. एक्ट्रेस अब अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के साथ जुड़ गई हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू की जाएगी.