scorecardresearch
 

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #VannakamModiJi, कंगना ने शेयर की PM मोदी की पसंदीदा तस्वीर

ट्विटर पर शुक्रवार को #VannakamModiJi ट्रेंड की शुरुआत हुई. तमिलनाडु चुनाव के लिए मोदी की मदुरई और कन्याकुमारी में रैली से पहले इस ट्रेंड की शुरुआत हुई थी. ट्रेंड के तहत यूजर्स को उनके हिसाब से मोदी की बेस्ट फोटो को पोस्ट करना था. यह ट्रेंड कंगना रनौत को भा गया और उन्होंने भी अपनी पसंदीदा फोटो को शेयर कर इसे सपोर्ट किया है. 

Advertisement
X
कंगना रनौत और पीएम नरेंद्र मोदी
कंगना रनौत और पीएम नरेंद्र मोदी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कंगना अपने विचारों को ट्विटर पर खुलकर रखती हैं और यही कारण है कि वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. सभी को पता है कि कंगना रनौत, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन हैं और उनकी बहुत इज्जत करती हैं. ऐसे में ट्विटर पर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है, जिसमें कंगना रनौत ने भी खुलकर हिस्सा लिया है. 

कंगना ने शेयर की मोदी की फोटो

ट्विटर पर शुक्रवार को #VannakamModiJi ट्रेंड की शुरुआत हुई. तमिलनाडु चुनाव के लिए मोदी की मदुरई और कन्याकुमारी में रैली से पहले इस ट्रेंड की शुरुआत हुई थी. ट्रेंड के तहत यूजर्स को उनके हिसाब से मोदी की बेस्ट फोटो को पोस्ट करना था. यह ट्रेंड कंगना रनौत को भा गया और उन्होंने भी अपनी पसंदीदा फोटो को शेयर कर इसे सपोर्ट किया है. 

कंगना रनौत, मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, ''अच्छा ट्रेंड है #VannakamModiJi...सभी मोदी जी की अपनी फेवरेट फोटो पोस्ट कर रहे हैं...ये मेरी फेवरेट है... वो व्यक्ति जिसने भारत को बेहोशी की हालत और नींद से उठाया...जिसने लोगों के अंदर राष्ट्रभक्ति की लौ जलाई और धर्म को स्थापित किया. #LionKing #Thalaiva.''

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना 

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मोदी की अपनी फेवरेट फोटो को पोस्ट कर, इस नए हैशटैग को सपोर्ट किया है. कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी हैं. इसके लिए वह राजस्थान में पसीना बहा रही हैं. तेजस के अलावा कंगना, फिल्म धाकड़ और थलाइवी में भी नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement