ऋतिक रोशन हमेशा फैमिली के साथ त्योहारों को मनाने में विश्वास रखते हैं. बॉलीवुड के टॉप एक्टर ने कोरोना महामारी के बीच भी घर पर गणेश जी का आगमन करते हुए इस त्योहार का जश्न मनाया था. गणपति बप्पा ने इस साल के लिए विदाई ले ली है और ऋतिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि कैसे ये त्योहार उन्हें बचपन की याद दिला देता है.
उन्होंने अपनी फैमिली के साथ एक वीडियो शेयर किया और लिखा- 'गणेश उत्सव हमेशा मेरे बचपन के दिनों को ताजा कर देता है. शायद इसलिए क्योंकि हमारे सभी त्योहार हमारे भीतर छिपे बच्चे को सुकून देने, एकजुट होने, दोस्तों और परिवार से मिलने वाले बेशुमार प्यार से घिरे होते हैं. कम से कम मेरे लिए हमेशा से ऐसा ही रहा है. धर्म से अधिक, यह प्रेम के बारे में होता है. गणपति विशेष रूप से मेरे लिए सबसे प्रिय है. एक बच्चे के रूप में मुझे वास्तव में लगता था कि वे मेरी बात सुनते है. आज भी ऐसा ही लगता है.'
पिछले साल दो सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं ऋतिक
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन के लिए साल 2019 यादगार साबित हुआ था. इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुई थीं. उन्होंने सुपर 30 में पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ काम किया था वही फिल्म वॉर में वे पहली बार वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों के साथ नजर आए थे.
दोनों फिल्मों का जॉनर एक दूसरे से काफी अलग था और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही थी. वॉर ने तो 300 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था और ये फिल्म साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी.