scorecardresearch
 

फोटो शेयर कर ऋतिक ने दाढ़ी हटाने की कही बात, ऐसा आया फैन्स का रिएक्शन

ऋतिक रोशन एक बार फिर से अपने लुक को बदलने के लिए तैयार हैं. लेकिन इससे पहले कि वह ऐसा करते, उन्होंने अपने फैंस के लिए तस्वीर की साझा. जो एक सेल्फी है.

Advertisement
X
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

अभिनेता ऋतिक रोशन अपने कुछ फैंस का दिल तोड़ रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद की एक नई तस्वीर साझा की है और कहा है कि वह अपनी बियर्ड को शेव करने वाले हैं. फैंस उनके गुड लुक्स और स्टाइल पर अपना दिल दे बैठते है. उनका स्टाइल लोगों को हमेशा से पसंद आता है.

देखें: आजतक LIVE TV

रविवार को साझा की गई सेल्फी में ऋतिक के चेहरे पर बियर्ड दिखाई दी. अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा "दाढ़ी जाने से पहले," हालांकि, उनके प्रशंसक नहीं चाहते वे अपनी बियर्ड कटवाएं. लाखों फैंस उनकी इस बियर्ड पर ही फिदा हैं. उनके ज्यादातर फैंस एक रोने वाली इमोजी साझा करते नजर आए तो बाकी कमेंट करके टिप्पणियां देते दिखे.
 

हालांकि, कुछ फैंस बदलाव को देखकर उत्साहित थे और उन्होंने अभिनेता को उनके अच्छे लगने की सराहना भी की. एक फैन ने लिखा "साल का क्लोजअप" तो वहीं दूसरे ने लिखा "आपकी सेल्फी किसी फोटोशूट से कम नहीं है." ऋतिक को पिछली बार बड़े पर्दे पर पिछले साल सिद्धार्थ आनंद की वॉर में देखा गया था. एक्शन ड्रामा में वे टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आए थे. यह साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. ऋतिक अपने पिता, निर्देशक राकेश रोशन के साथ क्रिश फ्रेंचाइज की चौथी सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

पहले बताया गया था कि अभिनेता की फिल्म में चार भूमिकाएं होंगी, जिसे राकेश ने बाद में मना कर दिया. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, राकेश ने कहा, “घर पर स्क्रीनप्ले विचारों को सोचने के लिए पत्रकारों के पास इन दिनों बहुत समय है. यह सिर्फ एक अफवाह है, जैसे क्रिश 4 के बारे में कई अफवाहें हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. 

फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2003 में कोई ... मिल गया से हुई थी. इसके बाद क्रिश (2006) और क्रिश 3 (2013) आई. ये फिल्में राकेश रोशन द्वारा निर्देशित की गईं और ऋतिक ने अहम किरदार निभाया. उनकी इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलताएं मिलीं.

 

Advertisement
Advertisement