scorecardresearch
 

Gehraiyaan फेम Dhairya Karwa ने फेस किए रिजेक्शन्स, बोले- बॉलीवुड में लोग आपको नहीं अपनाते

धैर्य खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें बाकी के स्ट्रगलर्स की तरह उन्हें ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. साल 2016 से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और शुरू से ही धैर्य को कई दिलचस्प प्रोजेक्ट मिले.

Advertisement
X
धैर्य करवा
धैर्य करवा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धैर्य करवा ने झेले रिजेक्शन्स
  • आसान नहीं रही इनकी बॉलीवुड जर्नी

'मुझे लगता है कि मैं खुशकिस्मत रहा हूं', धार्य करवा फिल्म 'गहराइयां' में एक अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इन्होंने दीपिका पादुकोण संग स्क्रीन शेयर की है. चार साल पहले धैर्य जब दिल्ली से मुंबई आए थे तो वह एक मॉडल बनना चाहते थे. सिटी से मिले प्यार ने इनकी सोच और सपने को बदला. एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाया. फिल्मों में अपना करियर बनाया. धैर्य खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें बाकी के स्ट्रगलर्स की तरह उन्हें ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा. साल 2016 से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और शुरू से ही धैर्य को कई दिलचस्प प्रोजेक्ट मिले. बतौर एक्टर इन्होंने काफी चीजें सीखीं. फिल्ममेकर्स ने इनके काम को नोटिस किया. 'गहराइयां' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 11 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इसमें वह कई ए-लिस्ट स्टार्स संग काम करते नजर आएंगे. 

धैर्य की कैसी रही जर्नी
धैर्य कहते हैं कि मैं एक ट्रेन्ड एक्टर नहीं हूं. मैंने काम करते हुए ही चीजें सीखी हैं. शुरुआती प्रोजेक्ट्स में जो मैंने समय दिया और एक्स्पीरियंस से सीखा, उसी के कारण मुझे गहराइयां जैसी फिल्म मिल पाई है. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे समझ आता है कि शुरुआती दो फिल्मों से जो मैंने आत्मविश्वास अपने अंदर बनाया है. आज जो मैं एक्टर हूं, उसी की वजह से हूं. 

धैर्य करवा का मानना है कि 'गहराइयां' के बाद उनके पास और अच्छा काम आए और वह कुद को साबित कर पाएं. हालांकि, अभी तक के अपने काम से धैर्य संतुष्ट हैं. धैर्य कहते हैं कि मुंबई में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है. मेरे लिए बॉलीवुड एक नई फील्ड थी. अपने पैर जमाना, वह भी इस तरह की इंडस्ट्री में, बहुत मुश्किल होता है. मुझे लगता है कि सब कुछ अपने साथ चैलेंजेज लेकर आता है. आप उस स्थिति को किस तरह देखते हैं और उससे डील करते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. 

Advertisement

फिल्म Gehariyaan में कास्ट होने के लिए इस एक्टर ने Karan Johar से कहा था झूठ, फिर पकड़े गए

धैर्य आगे कहते हैं कि बॉलीवुड बिजनेस का नेचर ही ऐसा है कि यह आपका दिल दुखाएगा. आप इस इंडस्ट्री में अपनाए जाने से ज्यादा रिजेक्ट किए जाएंगे. हालांकि, रिजेक्शन्स कभी पर्सनल नहीं होते. आपको समझना होगा कि उस हिस्से के लिए आप परफेक्ट नहीं बैठते हैं, इसलिए आपको रिजेक्शन मिला है. लेकिन देखा जाए तो हम सभी इंसान हैं और हमारे अंदर भी दिल है. फर्क पड़ता है, बुरा लगता है, आपको यह रिजेक्शन तोड़ता है. रिजेक्शन्स पर ध्यान देने की जगह अगर आप यह देखेंगे कि आपके लिए शायद भगवान ने और भी बहुत कुछ अच्छा चुना हुआ है तो वह काफी होता है. मैंने खुद कभी अपने रिजेक्शन्स को सोचकर नहीं रोया. बल्कि मैंने देखा कि मैं तीन बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहा हूं और मेरे लिए सिर्फ यही मायने रखता है. 

 

Advertisement
Advertisement