भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा शादी के बाद लाइमलाइट से दूर होती चली गईं. गीता ने बॉलीवुड की बजाए परिवार को ज्यादा वक्त देना शुरू कर दिया. साल 2016 में गीता और हरभजन की एक बेटी हुई जिसका नाम दोनों ने हिनाया रखा. दोनों जल्द ही एक बार फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं. कपल ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि जल्द ही गीता अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी.
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में गीता ने कहा कि जब वह तैयार होंगी तब काम पर वापसी करने के बारे में विचार करेंगी और किसी भी महिला को अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए उसे सिर्फ उसके मातृत्व से परिभाषित नहीं किया जाना चाहिए. गीता ने कहा, "मैं एक वर्किंग मॉम के साथ आगे बढ़ी हूं, उन्होंने अपने परिवार को बहुत अच्छी तरह पाला-पोसा और आज हम जो कुछ भी हैं वो उनकी वजह से हैं."
गीता ने कहा, "मैं उन्हें एक प्रेरणा स्त्रोत के तौर पर देखती हूं. मैं नहीं मानती कि महिलाओं को अपना कोई भी पैशन बस यूं ही छोड़ देना चाहिए." उन्होंने कहा, "मां होना एक बहुत खुशी देने वाला और भीतर से भर देने वाला रोल है जो मैंने अपनी जिंदगी में निभाया है." गीता ने कहा कि हिनाया के साथ उनका हर एक पल प्यार से भरा रहा है. काम नहीं करना मेरा निजी फैसला रहा है.
गीता ने कहा कि वह मातृत्व को एन्जॉय कर रही थीं और इस बात की तसल्ली कर रही थीं कि वह हर एक पल में अपनी बच्ची के साथ मौजूद हों. चाहे वो पहली बार उसका चलना हो, पहली बार उसका हंसना हो या उसके द्वारा बोला गया पहला शब्द हो. गीता ने हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि सिर्फ मातृत्व आपको परिभाषित नहीं कर सकता लेकिन आखिरकार ये किसी का भी निजी फैसला है.
जुलाई में घर आएगा नन्हा मेहमान
उन्होंने कहा, "मैंने जो कुछ भी किया उसे मैंने खूब एन्जॉय किया है, और जब वक्त आएगा, और मैं तैयार होउंगी, तो मैं हर हाल में काम पर वापस लौटूंगी." बता दें कि गीता बसरा और हरभजन सिंह जुलाई में दूसरी बार माता-पिता बन सकते हैं. दूसरी बार मां बनने के बारे में बीते दिनों गीता ने एक इंटरव्यू में कहा कि चीजें अब काफी अलग हैं और ये प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल रही है.