scorecardresearch
 

ऐश्वर्या से लेकर कटरीना कैफ तक, वैभवी के इशारों पर थिरकीं कई एक्ट्रेस

वैभवी मर्चेंट आज बॉलीवुड में काम करने वाली सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर में से एक हैं. बता दें आज वैभवी का जन्मदिन है. उन्होंने ऐश्वर्या से लेकर कटरीना कैफ तक, कई एक्ट्रेस को नाचने पर मजबूर किया है. बता दें वैभवी ने अपने करियर की शुरुआत सांग 'ढोली तारो ढोल बाजे' से की थी.

Advertisement
X
vaibhavi merchant
vaibhavi merchant

वैभवी मर्चेंट आज बॉलीवुड में काम करने वाली सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर में से एक हैं. बता दें आज (17 दिसंबर) वैभवी का जन्मदिन है. उन्होंने बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन गानों को कोरियोग्राफ करके खुद का नाम बनाया है. वह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी रही हैं. बता दें वैभवी का जन्म इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कोरियोग्राफर, बी हीरालाल की पोती के रूप में हुआ. 

देखें: आजतक LIVE TV

वैभवी मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान और ऐश्वर्या राय द्वारा अभिनीत फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सांग 'ढोली तारो ढोल बाजे' से की थी. जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला.

उन्होंने कई फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया है और कई एक्ट्रेस को अपनी उंगलियों पर नचाया है. जैसे उन्होंने फिल्म लगान का 'ओ रे छोरी', रब ने बना दी जोड़ी का 'हौले हौले', दिल्ली 6 का 'मसकली' (सोनम कपूर), देवदास का 'बैरी पिया' (ऐश्वर्या राय), भारत का ऐथे आ (कटरीना कैफ) और सबकी पसंदीदा फिल्म बंटी और बबली का 'कजरा रे.' वैभवी मर्चेंट को कई गानों के लिए कई पुरस्कार भी मिलें. वैभवी मर्चेंट के फैंस उनको और उनके स्टेप्स को काफी फॉलो करते हैं. उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार भी देते हैं. 

Advertisement

वैभवी मर्चेंट को जज के रूप में कई टेलीविजन डांस रियलिटी शो में भी देखा गया है. वे नच बलिए 3, झलक दिखला जा (सीजन 3), जरा नच के दिखा 2, और जस्ट डांस को जज कर चुकी हैं. बता दें वैभवी ने साल 2019 में सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' को कोरियोग्राफ किया था. जिसको फैंस ने बेशुमार प्यार दिया और उस गाने के सिग्नेचर स्टेप को फॉलो भी किया. 

 

Advertisement
Advertisement