scorecardresearch
 

रंगीला के 25 साल: ब्लॉकबस्टर थी आमिर-उर्मिला की फिल्म, बनाए कई रिकॉर्ड

रंगीला ने आमिर खान और उर्मिला के करियर को नई गति दी थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. रंगीला में जैकी श्रॉफ का भी अहम रोल था. इस फिल्म ने कई कीर्तिमान रचे थे. जानते हैं फिल्म के बनाए रिकॉर्ड, उपलब्धियों और अनसुनी बातों के बारे में.

Advertisement
X
रंगीला का पोस्टर
रंगीला का पोस्टर

साल 1995 में आई आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की मूवी रंगीला ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इसे बॉलीवुड की क्लट क्लासिक और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार किया जाता है. इसका निर्देशन, प्रोडक्शन, लेखन रामगोपाल वर्मा ने किया था. रंगीला ने आमिर खान और उर्मिला के करियर को नई गति दी थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. रंगीला में जैकी श्रॉफ का भी अहम रोल था. इस फिल्म ने कई कीर्तिमान रचे थे. 

जानते हैं फिल्म के बनाए रिकॉर्ड, उपलब्धियों और अनसुनी बातों के बारे में.

#1. रंगीला से म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. फिल्म का म्यूजिक जबरदस्त हिट हुआ था. फिल्म में 7 गाने थे जिन्हें रहमान ने कंपोज और महबूब ने लिरिक्स लिखे थे. रंगीला के गाने को बॉलीवुड के बेस्ट साउंडट्रैक्स में शामिल किया जाता है.

#2. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था. रंगीला 1995 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. कहा गया था कि आमिर की ये फिल्म 2004 में आई मूवी 'विन अ डेट विद डेट हेमिलटन' से इंस्पायर थी.

#3. रंगीला ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड उस साल अपने नाम किए थे. इनमें जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, अहमद खान को बेस्ट कोरियोग्राफी, मनीष मल्होत्रा को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग, राम गोपाल वर्मा को बेस्ट स्टोरी, ए आर रहमान को बेस्ट म्यूजिक, गीतकार महबूब को आरडी बर्मन अवॉर्ड, आशा भोसले को स्पेशल जूरी अवॉर्ड सॉन्ग तन्हा तन्हा के लिए मिला था.

Advertisement

#4. रंगीला ने उर्मिला को रातों रात स्टार बना दिया था. इस फिल्म के बाद से उर्मिला की पॉपुलैरिटी और स्टारडम काफी हाई हो गया था. कई पब्लिकेशंस में उर्मिला को रंगीली टैग भी दिया जाने लगा था. मनीष मल्होत्रा को भी पहचान मिली. आमिर के करियर के लिए ये फिल्म गेमचेंजर साबित हुई. 

#5. रंगीला में मिली के रोल के लिए उर्मिला मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. रामगोपाल वर्मा श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने मनीषा कोइराला को भी अप्रोच किया था. 

#6. फिल्म में टपोरी का रोल करने के लिए आमिर ने मुंबई की बस्ती में जाकर रियल लाइफ टपोरियों के साथ वक्त बिताया था. रोल में ढलने के लिए आमिर ने अपने बोलचाल के तरीके, एक्सप्रेशन पर काम किया था.

#7. शुरुआत में रामगोपाल वर्मा तन्हा तन्हा गाने में सरोज खान की कोरियोग्राफी से खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने बाकी गानों के लिए अहमद खान को अपॉइंट किया. हालांकि बाद में तन्हा तन्हा गाने में सरोज की कोरियोग्राफी टॉक ऑफ द टाउन रही थी. उनकी कोरियोग्राफी की बेहद तारीफ हुई थी.

#8.आमिर खान और आशा भोसले ने एक इंटरव्यू में ये बात कबूली थी कि शुरुआत में उन्हें रंगीला के गाने बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे. उन्हें इस फिल्म के गानों से ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लेकिन बाद में फिल्म का 1 गाना क्या पूरी एलबम ही हिट साबित हुई.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement