मिर्जापुर 2 में अपने किरदार से लोगों के दिलों पर छाने वाले दिव्येंदु उर्फ मुन्ना भईया की नई वेबसीरीज बिच्छू का खेल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वेबसीरीज में दिव्येंदु यूपी के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो अपने पिता की मौत का बदला लेने निकला है.
ट्रेलर की शुरुआत में अखिल श्रीवास्तव उर्फ दिव्येंदु से एक मर्डर के सिलसिले में पूछताछ करने एक पुलिसवाला पहुंचता है. इसके बाद सामने आता है कि अखिल अपने पिता की पुलिस कस्टडी में मौत का बदला लेना चाहता है. अखिल इस दौरान अपनी पूरी कहानी इस पुलिसवाले को बताता है और अंत में पूरे आत्मविश्वास से ये भी कहता है कि ये सिस्टम मुझे बचा लेगा लेकिन ऐसा कैसे होगा, यही वेबसीरीज की कहानी है.
इस सीरीज के बैकग्राउंड में यूपी का बनारस देखा जा सकता है. सीरीज के ट्रेलर में ऐसे भी लम्हे आते हैं जब ऐसा लगता है कि मानो दिव्येंदु मिर्जापुर के किरदार में ही हो. वही कमेंट सेक्शन में भी फैंस दिव्येंदु की इस नई सीरीज की तारीफ कर रहे हैं और मिर्जापुर के बाद इस सीरीज को भी देखने का मन बना रहे हैं.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद बिच्छू का खेल में दिखेंगे जीशान कादरी
दिव्येंदु ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं इस सीरीज में अखिल का किरदार निभाकर बेहद उत्साहित हूं. मेरा किरदार एक स्मार्ट यूथ है जो पल्प फिक्शन फिल्म का फैन भी है. मैं देखना चाहता हूं कि फैंस इस सीरीज को लेकर कैसा रिएक्शन देंगे. इस वेबसीरीज में दिव्येंदु के अलावा जीशान कादरी, अंशुल चौहान, राजेश शर्मा, गगन आनंद, सत्यजीत शर्मा और मुकुल चड्ढा जैसे सितारे नजर आएंगे और ये वेबसीरीज एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी प्लेटफॉर्म पर 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.