scorecardresearch
 

कोरोना को 6 महीेने बीत गए, पता नहीं कब होंगे हालात सामान्य: दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता ने कहा कि भारत के लोग चीजों को लेकर काफी सकारात्मक होते हैं और उम्मीद नहीं छोड़ते हैं लेकिन हमें सेफ्टी उपायों को लेकर सजग रहना होगा. थोड़े टाइम की बात है, सोचते सोचते 6 महीने बीत गए. अब पता नहीं सब नॉर्मल कब होगा. हालांकि घर पर कंफर्टेबल रहने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है. हमें अपने आपको लगातार मोटिवेट करना होगा.

Advertisement
X
दिव्या दत्ता सोर्स इंस्टाग्राम
दिव्या दत्ता सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया त्रस्त है लेकिन छह महीने बाद भी भारत में हालात खराब ही होते जा रहे हैं. रोज एक लाख के करीब केस सामने आ रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद कुछ एक्टर्स सेट पर शूटिंग के लिए पूरी सावधानी बरतते हुए पहुंच रहे हैं. एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी अपने शोज की डबिंग और काम के सिलसिले में बाहर निकल रही हैं लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अब सेट्स पर एनर्जी गायब है और उन्हें नहीं पता कि हालात कब सामान्य होंगे.

दिव्या ने कहा- हम सब इस महामारी के बीच थोड़े-बहुत कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए डबिंग की है. इसके अलावा एक प्रोजेक्ट के लिए फोटोशूट किया है. हालांकि मैं लगातार शूटिंग और डबिंग नहीं कर रही हूं लेकिन लंबे समय बाद लोगों से थोड़ा बहुत मिल पा रही हूं. हालांकि मास्क और अतिरिक्त सावधानियों के चलते ये सब सामान्य नहीं लगता है. लेकिन कम से कम इतने महीनों बाद लोगों से मिलना जुलना हो पा रहा है, वही राहत की बात है. 

 

लगातार अपने आपको मोटिवेट करना होगा: दिव्या दत्ता

दत्ता ने कहा कि भारत के लोग चीजों को लेकर काफी सकारात्मक होते हैं और उम्मीद नहीं छोड़ते हैं लेकिन हमें सेफ्टी उपायों को लेकर सजग रहना होगा. थोड़े टाइम की बात है, सोचते सोचते 6 महीने बीत गए. अब पता नहीं सब नॉर्मल कब होगा. हालांकि घर पर कंफर्टेबल रहने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है. हमें अपने आपको लगातार मोटिवेट करना होगा और सुरक्षा उपाय अपनाने होंगे.  गौरतलब है कि दिव्या दत्ता कल अपना बर्थ डे मनाने जा रही हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे कुछ दोस्त शायद घर आ सकते हैं और लोग मुझसे मेरे प्लान के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन मेरा कोई प्लान नहीं है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement