इंडियन सिंगर दिलजीत दोसांझ की खासा फैन फॉलोइंग है. आज यानी 6 जनवरी को उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें ढेरों बधाइंया दे रहे हैं. दिलजीत के गाने फैंस द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. लेकिन इसके लिए दिलजीत ने बचपन से ही काफी मेहनत की है. बचपन से गानों के शौकीन दिलजीत अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए गुरुद्वारे में गाया करते थे. और आज उनके गानों को हर कोई सुनना पसंद करता है.
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के टॉप सिंगर हैं दिलजीत
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दिलजीत दोसांझ का नाम टॉप सिंगर में से एक है. सैड सॉन्ग से लेकर पार्टी सॉन्ग तक दिलजीत हर तरीके के गानों में माहिर हैं. उनका हर गाना फैंस का दिल लुभा लेता है, डू यू नो, पटियाला पैग, पंच तारा, पुत जट्ट दा इन गानों के तो फैंस दीवाने हैं.
एक्टिंग डेब्यू कर फैंस को किया एंम्प्रेस
दिलजीत दोसांझ 38 साल के हो चुके हैं , अपने म्यूजिक करियर में दिलजीत ने सिर्फ गाने ही नहीं बनाए हैं, बल्कि वह कई फिल्मों में भी नजर आए हैं, मल्टीटेलेंटेड दिलजीत गानों के साथ-साथ एक्टिंग में भी माहिर हैं. इश्क दा उदा अदा एलबम से दिलजीत ने अपना म्यूजिक डेब्यू किया था, उसके बाद 2011 में लाइन ऑफ पंजाब से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू कर फैंस को दीवाना बना लिया.
हनी के साथ गाया ब्लॉकबस्टर गाना
दिलजीत ने रैपिंग के बादशाह हनी सिंह के साथ अपना सुपर डुपर हिट गाना लक 28 कुड़ी दा गाया. जिसको फैंस द्वारा खूब पसंद किया है. और यह दिलजीत का ब्लॉकबस्टर गाना कहलाने लगा. रैपर बादशाह के साथ प्रोपर पटोला गाना कर दिलजीत की फैन फॉलोइंग और बढ़ गई. पंजाबी फिल्में ही नहीं दिलजीत को बॉलीवुड फिल्मों में भी जगह मिली. शाहिद कपूर के साथ उड़ता पंजाब फिल्म में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद दिलजीत की फैन फॉलाइंग देखने लायक थी.
Raveena Tandon के पिज्जा, पास्ता, चाऊमीन खाने पर लगी रोक, एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी वीडियो
बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में भी आए नजर
यही नहीं दिलजीत ने बॉलीवुड फिल्म सूरमा में लीड एक्टर की भूमिका भी निभाई, जो इंटरनेशनल हॉकी के खिलाड़ी संदीप सिंह पर बनाई गई थी. आज उनके जन्मदिन पर पंजाबी सेलिब्रिटीज से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. और फैंस भी लगातार पोस्ट कर दिलजीत की तारीफ करते नहीं थक रहे.
2022 में लेकर आ रहे दो फिल्में
2022 में दिलजीत अपने फैंस के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं. दिलजीत नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म कनेडा में नजर आने वाले हैं जो कि 5 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. साथ ही 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म क्रेजी हम में भी दिलजीत भूमिका निभाएंगे.