बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र शेरो-शायरी के भी शौकीन रहे हैं और अपनी पंक्तियों के जरिए कई बार ऐसी बाते कह जाते हैं कि उनके फैन्स भी सोचने को मजबूर दिखते हैं. आजकल धर्मेंद्र का मूड कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव तो दिख रहे हैं लेकिन उनकी मायूसी को साफ समझा जा सकता है. एक्टर ट्वीट तो कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ अपनी मायूसी बताने के लिए.
धर्मेंद्र क्यों है इतना मायूस?
इस समय धर्मेंद्र की तरफ किया गया एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. उस ट्वीट में धर्मेंद्र ने दिल टूटने की बात कही है. शायराना अंदाज में एक्टर ने लिखा है- शरूर नहीं आया सादगी को मेरी...उम्र भर मैं सहता आया...सहता ही आया. एक्टर का ये ट्वीट ना सिर्फ फैन्स को हैरान कर रहा है बल्कि वे सोचने को भी मजबूर हैं कि एक्टर के साथ ऐसा क्या हुआ है कि वे इतना खफा चल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- अपनो ने बेगाना बनाया, औरों से मैंने प्यार पाया. अब फैन के इस ट्वीट पर भी धर्मेंद्र ने रिएक्ट किया.
Shaoor na aya saadgi ko meri ..... ummr bhar.....Main ..... sehta aya...... sehta hi aya..... 🙏 pic.twitter.com/nbdFlFNwc9
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 12, 2021
धर्मेंद्र ने क्या ट्वीट किया है?
एक्टर ने लिखा- ऐसा क्यों होता है...चलते चलते चाहत पाली...दे के दर्द चलते बने. अब धर्मेंद्र का ये जवाब भी इसी ओर इशारा कर रहा है कि वे किसी बात से परेशान हैं. लेकिन वो वजह क्या है, ये किसी को नहीं पता चल रही है. सोशल मीडिया पर एक्टर के ट्वीट पर और भी कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कोई एक्टर को हिम्मत दे रहा है तो कोई उनकी शायरी के मतलब को समझने का प्रयास कर रहा है.
Aisa kion hota hai Sarabjeet .... chalte chalte chaahat pali ....... de ke dard chalte bane .......
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 13, 2021
पहले भी छलका दर्द
वैसे ये पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र की तरफ से इस तरह का ट्वीट किया गया हो. पिछले महीने में भी एक्टर ने एक ऐसा ही ट्वीट किया था जहां पर उनकी उदासी साफ झलक रही थी. तब एक्टर ने लिखा था- मै आपके प्यार के काबिल नहीं. शरीफ तो सिर्फ आप लोग हैं. मैं हंसता हूं, दूसरों को हंसाता हूं. लेकिन फिर दुखी हो जाता हूं. इस उम्र के पड़ाव पर अपने ही दुख देते हैं, जमीन से बेदखल कर देते हैं.