बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सूर्यवंशी को लेकर चर्चा में हैं. कोरोना की वजह से एक लंबे समय से बंद पड़े सिनेमा थिएटर्स को सूर्यवंशी से काफी उम्मीदें थीं. और फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी भी उतरी.
सूर्यवंशी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों के कलेक्शन कर रही है. ऐसे में अपनी रिलीज की आश में बैठे फिल्मों को सूर्यवंशी ने एक नई उम्मीद दी है. फिल्म की सक्सेस से अक्षय भी खासे उत्साहित हैं.
अक्षय प्रेजेंट कर रहे हैं यह फिल्म
हालांकि यहां हम अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी पर बात नहीं बल्कि उनकी एक और मराठी फिल्म की बात कर रहे हैं. अक्षय ने ट्विटर पर एक फिल्म चुंबक का ट्रेलर शेयर किया है. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय ने काफी इमोशनल पोस्ट लिखा है. चुंबक फिल्म को अक्षय कुमार प्रेजेंट भी कर रहे हैं.
A film so close to my heart, a film that has won so many hearts. So proud to present this beautiful slice of life.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 10, 2021
Stay tuned on @SonyLIV for a critically acclaimed masterpiece that #Chumbak is. Streaming from 12th November. pic.twitter.com/MiqCBlvIDK
अक्षय के दिल के करीब है ये मराठी फिल्म
फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने के बाद अक्षय लिखते हैं, यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, इस फिल्म ने कईयों के दिल जीते हैं. मुझे इस फिल्म को प्रेजेंट करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, मेरा ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने कईयों का दिल जीता है. इस खूबसूरत से किस्से को प्रेजेंट कर बहुत ही ज्यादा खुश हूं. तो बने रहें सोनी लिव पर. क्रिटिकली अक्लेम्ड मास्टरपीस चुंबक के लिए. यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में स्वानंद किरकिरे, साहिल जाधव और संग्राम देसाई ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म के डायरेक्टर हैं संदीप मोदी.