scorecardresearch
 

चीन में खाली बर्तन लेकर मिथुन का 'जिम्मी जिम्मी' गाना गा रहे लोग, सरकार का कर रहे विरोध प्रदर्शन

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' का गाना 'जिम्मी जिम्मी' अपने दौर के सबसे पॉपुलर गानों में से एक था. आजकल अचानक से चीन के सोशल मीडिया पर ये गाना खूब पॉपुलर हो रहा है. बप्पी लहरी का ये आइकॉनिक गाना अचानक से कैसे चीन की जनता के लिए सरकार के विरोध का जरिया बन गया है. कैसे? आइए बताते हैं.

Advertisement
X
चीन में पॉपुलर हुआ मिथुन का गाना 'जिम्मी जिम्मी'
चीन में पॉपुलर हुआ मिथुन का गाना 'जिम्मी जिम्मी'

मिथुन चक्रवर्ती की 1989 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' बहुत हिट रही थी. आज भी इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म की कहानी, मिथुन चक्रवर्ती की एक्टिंग, डांस और स्क्रीन पर डांस का एक नया स्टाइल, सबकुछ बहुत पॉपुलर हुआ था. फिल्म में बप्पी लहरी के कम्पोज किए हुए गाने आज भी लोगों को बहुत पसंद आते हैं. लेकिन अचानक से 'डिस्को डांसर' के एक बहुत पॉपुलर गाने की फॉलोइंग चीन में बहुत बढ़ गई है. और इसकी वजह बहुत दिलचस्प है. 

चीन के टिकटॉक एप्लीकेशन, Douyin पर इन दिनों ऐसे वीडियोज की भरमार है बप्पी लहरी का गाना 'जिम्मी जिम्मी' बज रहा है और लोग खाली बर्तन लेकर डांस कर रहे हैं. 

वीडियो में छिपा है सरकार का विरोध 
चीन में कोविड की स्थिति एक बार फिर से गंभीर होती देखकर वहां एक बहुत सख्त जीरो-कोविड पॉलिसी लगा दी गई है. चीन के राष्ट्रपति सही जिनपिंग ने इन गाइडलाइन्स का पालन बेहद सख्ती से करने के लिए कह दिया है और अगर कोई कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन सेंटर शिफ्ट कर दिया जा रहा है. इस पॉलिसी में अचानक लॉकडाउन लगाना, कोविड की मास टेस्टिंग और मूवमेंट पर रोक जैसे कई कड़े नियम हैं जिसके चलते जनता परेशान होने लगी है. इन वीडियोज को बनाने के पीछे जनता का मकसद असल में विरोध दर्ज करवाना है. यहां देखिए वीडियो:

Advertisement

'जिम्मी जिम्मी' गाने का कनेक्शन 
रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस गाने के चीन में पॉपुलर होने की वजह इसका म्यूजिक नहीं, बल्कि गाने के लिरिक्स हैं. चीन की मैंडरिन भाषा में 'जी मी, जी मी' का मतलब होता है 'मुझे चावल दो, मुझे चावल दो'. यानी मिथुन दा और किम पर फिल्माए गए इस हिंदी गाने के साथ, खाली बर्तन दिखाकर लोग ये बता रहे हैं कि इस सख्त लॉकडाउन वाली सिचुएशन में उनके पास खाने के जरूरी सामान की भी कितनी कमी हो रही है. 

गाने के जरिए विरोध हो रहा कामयाब 
चीन में पिछले कुछ दिनों में सरकार की सख्त कोविड पॉलिसी का विरोध खूब हो रहा है, लेकिन दूसरी तरफ से जनता के इस विरोध पर एक्शन भी खूब लिया जा रहा है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सोशल मीडिया पर बहुत कड़ी नजर रख रही है और सरकार के नियमों का विरोध करने वाले वीडियोज को खूब सेंसर किया जा रहा है. लेकिन अब जनता ने एक स्मार्ट तरीका निकाल लिया है और खाली बर्तन के साथ 'जिम्मी जिम्मी' या कहा जाए कि 'जी मी, जी मी' गाकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement