scorecardresearch
 

बंटी और बबली 2 की शूटिंग हुई पूरी, सिंद्धात चतुर्वेदी ने शेयर की फोटो

बता दें कि साल 2005 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म बंटी और बबली ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. खास बात ये है कि इस फिल्म में अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आए थे.

Advertisement
X
बंटी और बबली स्टारकास्ट
बंटी और बबली स्टारकास्ट

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शनिवार को अपनी फिल्म बंटी और बबली से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि फिल्म बंटी और बबली 2 की शूटिंग को रैपअप कर दिया है. इस फोटो में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और शार्वरी भी नजर आ रहे हैं. 


फोटो शेयर करते हुए सिद्धांत ने लिखा- “एक आखिरी गाने के साथ बंटी और बबली 2 को रैपअप किया. आभारी हूं कि पूरी टीम ने सुनिश्चित किया कि सभी प्रीकॉशन्स को पूरी तरह से लागू किया जाए. '' फोटो में सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

2005 में रिलीज हुई थी बंटी और बबली

बता दें कि साल 2005 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म बंटी और बबली ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आए थे. यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के आइटम नंबर कजरारे ने भी जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Wrapped up #BuntyAurBabli2 with one last song 🕺💃 Grateful that the entire team made sure all safety measures were thoroughly implemented 🙏 #SaifAliKhan #RaniMukerji @sharvari @varun.v.sharma @buntyaurbabli2 @yrf

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

Advertisement

ये फिल्म 26 जून 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई.

फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा था- ऑरिजनल बंटी और बबली को दर्शकों से काफी प्यार मिला था और इसी प्यार के चलते यशराज ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला किया है. अभिषेक और मुझे इस फिल्म के लिए यशराज ने अप्रोच किया था लेकिन दुर्भाग्य से वे इस फिल्म में काम नहीं कर पाएंगे और हम उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं. एक टीम के तौर पर हम सैफ का स्वागत करते हैं. मेरी सैफ के साथ शूटिंग की काफी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं और मैं बंटी और बबली 2 को लेकर काफी उत्साहित हूं.' 

 

Advertisement
Advertisement