scorecardresearch
 

बिग बॉस की ट्रॉफी मेरी बाहों में ज्यादा कंफर्टेबल थी, बोले Pratik Sehajpal

बिग बॉस से निकलने के बाद प्रतीक सहजपाल अपने फैंस का प्यार देखकर काफी खुश हैं. प्रतीक ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें फैंस इस कदर सिर आंखों में बिठाएंगे. फैंस से मिले सपोर्ट और बिग बॉस की जर्नी पर प्रतीक हमसे दिल खोलकर बातचीत करते हैं. 

Advertisement
X
प्रतीक सेहजपाल
प्रतीक सेहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Big Boss 15 की जर्नी पर बोले प्रतीक सहजपाल
  • खुद को मानते हैं विनर, फैंस का प्यार पाकर हैं खुश

Pratik Sehajpal ने भले ही Big Boss 15 की ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन प्रतिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यह कहना गलत नहीं होगा कि तेजस्वी की जीत से ज्यादा प्रतीक का हारना चर्चा में रहा. यही वजह से विनर का नाम डिक्लेयर होते ही, सोशल मीडिया दर्शकों ने चैनल और बिग बॉस के निर्णय पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. प्रतीक अपनी बिग बॉस जर्नी और सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम हलचल पर आजतक डॉट इन से बात करते हैं. 

बिग बॉस से बाहर निकलकर कैसा महसूस हो रहा है? 

मैं बैक टू बैक बिग बॉस के घर पर रहा हूं. पहले ओटीटी और अब टीवी वाले बिग बॉस से निकला हूं. सच कहूं, तो इतने दिनों के बाद लग रहा है कि मैं किसी दूसरे प्लैनेट में आ गया हूं. खुद को सेटल करने में वक्त लगेगा ही. मैं रोज नए चेहरे और नए लोगों को देख रहा हूं. खुला आसामान, धूप, तारें देखकर बहुत अलग सी फीलिंग आ रही है. मैं बाहर आकर लोगों का प्यार देखकर इमोशनल हो गया हूं. फैंस का सपोर्ट देखकर मेरे आंसू ही नहीं रूक रहे हैं. जरूर मैंने शो में कुछ तो अच्छा किया होगा कि लोग बेसुमार प्यार लुटा रहे हैं. मेरी मां की दुआ रंग लाई है. मेरी बहन प्रेरणा ने भी सोशल मीडिया पर मुझे प्रमोट करने में जी-जान लगा दी है. सबकी मेहनत और दुआओं का ही असर दिख रहा है. 

Advertisement

शमिता शेट्टी के बर्थडे का होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, इन दो बिग बॉस कंटेस्टेंट की एंट्री पर बैन

 

इस शो में आपकी एंट्री अग्रेसिव लड़के के रूप में हुई थी फिर जो आपका ट्रांसफोर्मेशन रहा, उस पर क्या कहना चाहेंगे?
-मेरे लिए वहां बिताया गया एक-एक पल सीख रही है. वहां हर चीज मुझे कुछ न कुछ सीखाती रही है. मैंने कभी घर का काम नहीं किया था, वहां जाकर मुझे कपड़े-बर्तन सबकुछ धोने पड़े. मैं हर कदम पर सीख रहा था. यह कहना गलत नहीं होगा कि बतौर इंसान भी मैंने खुद में बदलाव पाया है. मेरी कई आदतें बदली हैं, अगर लोगों को मेरा ट्रांसफोर्मेशन नजर आया है, तो वो बिलकुल नैचुरल है. 

एक कदम से आप ट्रॉफी लेने से चूक गए. कितना बुरा लगा? 
-सच कहूं, जब विनर की घोषणा हो रही थी, तो उस वक्त सेट में जितने लोग भी मौजूद थे. फैमिली, प्रोडक्शन वाले या फैंस, उनके बीच जब सलमान भाई ने मेरा हाथ उठाया और मैंने लोगों का चीखें सुनी, मुझे लगा मैं वहीं जीत गया हूं. वे मेरे नाम से काफी खुश हो गए थे. मैं सच कहूं, वो ट्रॉफी मेरी बाहों में जितनी कंफर्टेबल थी न, उसे बयां नहीं कर सकता हूं. मैं तो खुद को विनर ही मानता हूं. 

Advertisement

फैंस ने आपकी हार पर अपना गुस्सा जाहिर किया और चैनल पर भी सवाल खड़े कर दिए. क्या कहना चाहेंगे? 
- मुझे लगता कि जब कोई बंदा अपने इमोशन को सामने रख देता है न, अब देखें वहां रोने की जरूरत नहीं थी लेकिन मैं खुद के इमोशन को रोक नहीं पाया और रो पड़ा. बाहर फैंस भी आपसे जुड़ने लगते हैं और आपकी हार को खुद का हार मान लेते हैं. हालांकि वो उनका प्यार है, उनका गुस्सा जाहिर करना भी एक इमोशन का हिस्सा ही है. मैं उनसे रिक्वेस्ट यही कर सकता हूं कि गेम पर कोई सवाल न उठाएं. 

इस दौरान आपको काफी जज भी किया गया. जैसे गर्लफ्रेंड की बात छुपाना, नेहा भसीन के साथ क्लोजनेस. सफाई में क्या कहना चाहेंगे? 
- बातें करने के लिए लोग होते ही हैं. अभी 99 प्रतिशत मेरे बारे में अच्छी बातें हो रही हैं. लेकिन कुछ वर्ग ऐसे हैं, जो आपको जज करेंगे ही. वो भी ठीक है, प्यार मिलेगा, तो सवाल भी होंगे. एक बहुत बड़ी कहावत है कि अगर आपके हेटर्स नहीं हैं, तो इसका मतलब आपका ग्रोथ कहीं रूक गया है. मैं खुश हूं कि मेरे हेटर्स भी हैं. मैं कोई सफाई नहीं दूंगा. 

बिग बॉस से आगे क्या स्ट्रैटेजी रहेगी? 
- मैंने कभी कुछ प्लान नहीं किया है कि आगे क्या करना है. मैं जर्नी पर यकीन करता हूं, कैसे होगा, क्या होगा ये नहीं सोचता हूं. जब मैं दिल्ली में लॉ कर रहा था, तो उस वक्त भी कभी नहीं सोचा था कि मुंबई कैसे आऊंगा, कैसे रहूंगा, फाइनैंसियली बहुत स्ट्रॉन्ग तो था नहीं. अगर मैं वहीं दिल्ली रहकर सोचता रहता, तो शायद कुछ नहीं कर पाता. मैंने बस इसका ध्यान रखा कि लोगों को क्या चाहिए और मैं क्या उनके लिए कर सकता हूं. देखिए मेरी जो भी चाहतें रही हैं, उसे कायनात ने मिलकर पूरी की है. मैं अब भी सबकुछ ऊपरवाले पर छोड़ता हूं, बस मेहनत करनी है और सौ प्रतिशत से ज्यादा देना है. बाकी तो जो रास्ता मिलेगा, उसमें चलता जाऊंगा. एक्टिंग में इंट्रेस्ट है. मैंने सलमान भाई, शाहरुख खान की जर्नी देखी है, वो जिस बैकग्राउंड से आए हैं और मेहनत कर जिस मुकाम तक पहुंचे हैं, बस उन्हीं की तरह बनना मेरा सपना है. 

Advertisement

Ram Setu Wrap: शूटिंग के आखिरी दिन रो पड़ीं जैकलीन फर्नांडिस, मुश्किल घड़ी में टीम ने दिया था हौसला

सलमान से डांट के बाद जो आपमें बदलाव आया है, उसे देखकर सलमान भी सरप्राइज थे? 
- मैं सलमान भाई को जब देखता हूं, तो मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में मैं बिलकुल उनकी तरह बन जाऊंगा. वे इतने जमीन से जुड़े हैं, ऑनेस्ट हैं, जो दिल में रहता है, वो फौरन कह देते हैं. इंडस्ट्री में इतने बनावटी लोग हैं, उसके बीच सलमान रियल हैं. मुझे लगता है, मैं वैसा ही बनूंगा. मैं बिलकुल उन्हीं के कदमों में चलना चाहता हूं. मुझे यकीन है मेरा भगवान मुझे वो मुकाम भी दिलवाएगा. 

बिग बॉस के किस कंटेस्टेंट से आप दूरियां बनाकर रखेंगे? 
- मेरे दोस्तों में अकाशा, निशांत, शमिता, राखी-जीजू, देबोलीना रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे हैं, जिनसे मेरी बनी ही नहीं. हालांकि दूरी किसी से जानबूझकर नहीं बनाऊंगा. जो मेरे साथ अच्छा रहेगा, मैं वैसे ही पेश आऊंगा, जो बुरा रहेगा, उससे दूर से कह दूंगा भईया नमस्ते.. आप अपने रास्ते मैं अपने रास्ते.

आपने पहले भी बिग बॉस का ऑफर ठुकराया था? 
-हां, लास्ट सीजन मैंने बिग बॉस को न कहा था. दरअसल उस वक्त मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गया था. मैं बिग बॉस 14 का हिस्सा होता, लेकिन प्रोजेक्ट्स कमिटमेंट की वजह से मैंने मना दिया था. अब जब जो होना लिखा होता है, वो होकर रहता है. मेरा इस साल आना लिखा था, मैं आ गया और लोगों का इतना प्यार मिला है. मैं तो यही कहूंगा, जो होता है अच्छे के लिए ही होता है. 

Advertisement

शो के दौरान जो खुद को चोटिल कर लिया था. परिवार का क्या रिएक्शन था? 
- मैं शो से निकलते ही अपने परिवार वालों को सॉरी कहा, मैं हाइपर इमोशनल हूं. हालांकि ये मेरे परिवार वाले भी जानते हैं. मैंने खुद को जो चोट पहुंचाया था, उसका दर्द मुझसे कहीं ज्यादा मेरी मां को हुआ होगा. मैंने जितनी मेहनत अंदर की है, उससे कहीं ज्यादा मेरी मां और बहन बाहर मेहनत करते थे. वो रातभर सोते नहीं, दुआ करते थे. उन्होंने मेरी सोशल मीडिया फैमिली संग मिलकर काफी मेहनत की है. मैं जो भी हूं और जहां पहुंचा हूं, उसका पूरा क्रेडिट मां को जाता है. 

बिग बॉस में दोबारा जाने का मौका मिलता है, तो आप जाएंगे? 
- इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैं बिना सोचे समझे दोबारा जाना चाहूंगा. मुझे बिग बॉस के प्लैटफॉर्म ने ही बनाया है. 

Advertisement
Advertisement