बॉलीवुड मूवीज के टाइटल और फिल्मों के कंटेंट को लेकर विवाद बनते रहते हैं. कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी के टाइटल को लेकर बवाल देखने को मिला था. अब एक्टर के सह-निर्माण में बन रही भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गावती का टाइटल भी चेंज कर दिया गया है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी साझा की है और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें भूमि पेडनेकर का खतरनाक लुक नजर आ रहा है. भूमि पहली बार इतने इनटेंस लुक में नजर आई हैं. पोस्टर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा- क्या आप तैयार हैं? दुर्गामती से मिलिए, 11 दिसंबर के दिन. @प्राइम वीडियो पर. भूमि भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आ रही हैं. उन्होंने नया पोस्टर शेयर करते हुए कहा- आ रही है दुर्गामती. बता दें कि पहले फिल्म का टाइटल दुर्गावती रखा गया था मगर अब इसका नया टाइटल दुर्गामती द मेथ है. अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म का प्रोडक्शन संयुक्त रूप से विक्रम मल्होत्रा, कृष्णा कुमार और भूषण कुमार कर रहे हैं.
Are you ready?.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 23, 2020
Meet #DurgamatiOnPrime on Dec 11, @PrimeVideoIN@bhumipednekar @ashokdirector2 #BhushanKumar @vikramix @TSeries @Abundantia_Ent @ArshadWarsi @Jisshusengupta @MahieGillOnline @KapadiaKaran @ShikhaaSharma03 @Babitaashiwal pic.twitter.com/T175pKTKUx
अक्टूबर में रिलीज डेट आई थी सामने
इससे पहले अक्टूबर के महीने में फिल्म की रिलीज डेट सामने आई थी. भूमि ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि- दरवाजे के पीछे क्या है? आपको जल्द ही पता चलेगा. दुर्गावती 11 दिसंबर, 2020 को रिलीज हो रही है. फिल्म की शूटिंग साल 2020 जनवरी में की गई थी. इसका निर्देशन जी आशोक कर रहे हैं. ये एक हॉरर फिल्म है. फिल्म में अरशद वारसी, माही गिल और जिस्सू सेनगुप्ता भी अहम रोल में नजर आएंगे.