एक्टर भानु उदय ये वो नाम है जो सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं. भानु उदय कई सारे सीरियल्स, फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं लेकिन सीरियल स्पेशल स्वैड, साम दाम दंड भेद, वेब सीरीज रुद्रकाल और फिल्म लूडो उनके कुछ खास काम हैं. एक तरफ जहां भानु अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए फेमस हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर पंकज त्रिपाठी भी अक्सर उनके नाम लेते रहते हैं.
भानु के घर में रुके थे पंकज
कुछ वक्त पहले आजतक के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा था कि ‘मैं अपना गांव छोड़कर 16 अक्टूबर 2004 को मुंबई एक्टर बनने आया था, मेरे बहुत ही करीबी दोस्त भानु उदय, जो एक फेमस एक्टर हैं, उनके बार-बार बुलाने पर अपनी पत्नी के साथ उनके घर मुंबई में आकर रुका था, मैं उनके घर 2 महीने रुका और मेरे दोस्त भानु ने स्ट्रग्ल के दिनों में मेरी मदद की थी.'
पंकज त्रिपाठी पर बोले भानु उदय
पंकज त्रिपाठी के इस बयान पर जब हमने उनके दोस्त भानु उदय से बात की तो भानु उदय ने हंसते हुए कहा कि ‘मैं और पंकज बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और ये पंकज का बड़प्पन है कि वो मेरा नाम लेते हैं और पुरानी बातों को याद करते हैं, मेरा मानना है कि दोस्ती में कोई किसी पर अहसान नही करता और यही दोस्ती का सबसे प्यारा अहसास भी होता है, दूसरा अगर उसकी जगह मैं होता तो मुझे पूरा यकीन है कि वो भी मेरे लिए यही करता है, हम दोस्त हैं और हमेशा दोस्त रहेंगे और आगे भी एक दूसरे के सुख दुख में सहयोग करेंगे.’
NSD के दिनों की याद को किया ताजा
भानु उदय ने NSD के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि ‘पंकज NSD के दिनों से ही मेरे करीबी दोस्त रहे हैं. NSD में रहने के दौरान हम दोनों का बिस्तर भी पास-पास था तब हम आपस में काफी मस्ती किया करते थे, पंकज ने मुझे जिंदगी में काफी सपोर्ट किया है, NSD के दिनों में वो मुझे कहता था कि उदय तू काफी टैलेंटेड है, तो दोस्ती में हमें कोई बही खाता नहीं रखना चाहिए कि किसने किसके लिए क्या किया, दोस्ती निभाने और साथ में इंजोय करने का नाम है.’
पंकज त्रिपाठी के बारे में बात करते हुए भानु आगे कहते हैं कि ‘मुझे इस बात का NSD के दिनों से ही यकीन था कि पंकज जीवन में कुछ अच्छा जरुर करेगा क्योंकि वो शुरु से ही काफी टैलेंटेड था और ये बात सिर्फ मैं ही नहीं कहता बल्कि जो भी उसको जानता था हर कोई उसके बारे में यही कहता था, तो मैंने उसे बस यही कहा था कि भाई तू दिल्ली में क्यों वक्त बर्बाद कर रहा है अब जल्दी से मुंबई आ जा और मुझे खुशी है कि उसने मेरी बात समझी, वो मुंबई आया और अब आप जानते ही हैं कि वो कितने कामयाब हो चुके हैं.’
पंकज त्रिपाठी की कहानी जानने के बाद हमने भानु उदय से उनके स्ट्रग्ल की कहानी भी सुनी. भानु उदय कहते हैं कि ‘मैंने जीवन में कभी भी सोच समझकर निर्णय नहीं किए हैं, जीवन में मुझे जैसे जैसे मौके मिलते रहे. मैं उन्ही के मुताबिक आगे बढ़ता रहा, तो आप इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि मैंने हमेशा अपनी दिल की सुनी है और उसी के मुताबिक एक्ट किया है, जब मेरे अंदर से आवाज आई कि मुझे जम्मू से निकलकर NSD जाना चाहिए तो मैंने NSD ज्वाइन कर लिया और फिर जब मेरा NSD का कोर्स खत्म होने वाला था तो मेरे दिल की आवाज ने कहा कि मुझे मुंबई जाना चाहिए तो फिर मैं वहां से मुंबई आ गया.’
सीरीज में नजर आएंगे भानु उदय
अपकमिंग वेब सीरीज क्रैश कोर्स के बारे में बात करते हुए भानु उदय कहते हैं कि ‘शेड्यूल के मुताबिक हमारी शूटिंग अभी तक तो खत्म हो जानी चाहिए थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से थोड़ी सी शूटिंग अभी बच गई है, हां मेरी शूटिंग खत्म हो चुकी है लेकिन शो की शूटिंग 15 दिन की रह गई है तो मुझे ऐसी उम्मीद है कि इस साल के अंत तक ये वेब सीरीज रिलीज हो जाएगी.’