scorecardresearch
 

बंगाली सुपरस्टार की फिल्म हिंदी में भी होगी रिलीज, ईद पर फैंस को करेंगे एंटरटेन

जीत ने इस फिल्म के लिए खुद को गैंगस्टर अवतार में बखूबी ढाला है. अपने किरदार को वास्तविक रूप दिया है. चेंगिज हिंदी में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. जबकि दक्षिण की कई फिल्में हिंदी भाषा में रिलीज हो चुकी हैं. हिंदी फिल्म मार्किट में अब बंगाली फिल्म भी अपनी पकड़ बनाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
फिल्म चेंगिज का पोस्टर
फिल्म चेंगिज का पोस्टर

बंगाली सुपरस्टार जीत की अपकमिंग फिल्म की काफी चर्चा है. मूवी का नाम है चेंगिज. ये एक हाई-ऑक्टेन, हाई-एनर्जी एक्शन एंटरटेनर फिल्म  है. जिसे बंगाली के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.

हिंदी में भी रिलीज होगी बंगाली फिल्म

हिंदी में रिलीज हो रही इस फिल्म का अभी हिंदी ऑडियंस के बीच कम बज है. लेकिन बंगाली फैंस के बीच जीत की मूवी देखने के लिए फैंस बेसब्र हो रखे हैं. चेंगिज हिंदी में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. जबकि दक्षिण की कई फिल्में हिंदी भाषा में रिलीज हो चुकी हैं. हिंदी फिल्म मार्किट में अब बंगाली फिल्म भी अपनी पकड़ बनाने के लिए तैयार हैं.

बंगाली स्टार हैं जीत
इस फिल्म में जीत अहम भूमिका में नजर आएंगे. उनके अलावा फिल्म में शताफ फ़िगर, सुष्मिता चटर्जी और रोहित बोस रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड ताने-बाने के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म सड़कों पर राज करने वाले एक अंडरवर्ल्ड किंगपिन 'चेंगिज' की जर्नी को कैप्चर और क्रॉनिकल करती है.

Advertisement

जीत ने इस फिल्म के लिए खुद को गैंगस्टर अवतार में बखूबी ढाला है. अपने किरदार को वास्तविक रूप दिया है. जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित, 'चेंगिज' का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है. जिन्होंने संवाद और पटकथा पर भी काम किया है. नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज के लिए तैयार है.

फैंस को ईदी देंगे जीत

मतलब इस ईद फैंस को ईदी मिलने वाली है. बॉलीवुड फिल्मों के बीच ये बंगाली फिल्म भी दर्शकों को एंटरटेन करेगी. जीत बंगाली सिनेमा के बड़े स्टार हैं. कई हिट फिल्में उनके नाम हैं. देखना होगा हिंदी बेल्ट में बंगाली सुपरस्टार की ये फिल्म क्या कमाल करती है.

Advertisement
Advertisement