जॉन अब्राहम की एक्शन पैक्ड मूवी अटैक 1 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब अटैक के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन की फिल्म ने बेहद धीमी ओपनिंग की है. रिपोर्ट्स की मानें तो अटैक ने पहले दिन महज 3 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. अटैक का सामना RRR से था, जिस कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. वहीं RRR ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताबड़तोड़ कमाई जारी रखी है. फिल्म पहले हफ्ते 130 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा छू चुकी है.
35 की उम्र में Ex-Pornstar Raven Alexis की मौत, इस गंभीर बीमारी ने ली जान
अटैक फिल्म के लिए यह ओपनिंग उम्मीद से भी कम है. कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म कम से कम 5 करोड़ के कलेक्शन से अपना खाता खोलेगी. अटैक का यह कलेक्शन, जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 से भी कम है. पिछले साल नवंबर 2021 में रिलीज हुई सत्यमेव जयते 2 ने ओपनिंग डे 3.22 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में पिछली फ्लॉप मूवी से भी कम कलेक्शन करना, जॉन के लिए निराशाजनक है.
IPL 2022: जीती KKR तो चिल्ला पड़े Abram, खुशी से झूमीं Suhana, पवेलियन से स्टारकिड्स की सेल्फी वायरल
'अटैक' को लेकर जॉन की राय
अटैक में जॉन अब्राहम के अलावा रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं. बीते दिनों जॉन ने इंडिया टुडे से बातचीत में फिल्म के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि अटैक से उन्हें एक बहुत नया कॉन्सेप्ट मिला है. कॉन्सेप्ट जिसमें एक इंसान के अंदर चिप प्लान्ट किया जाता है जो उसे लड़ने में मदद करता है. तो इस तरह आप उसे कन्सेप्चुअली और इमोशनली अपग्रेड करते हैं. अटैक को पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल गड़ा समेत जॉन अब्राहम और अजय कपूर ने को-प्रोड्यूस किया है.