एक्ट्रेस अपरा मेहता टीवी, फिल्मों और थिएटर की दुनिया में लंबे समय से काम कर रही हैं. अपरा मेहता ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सविता विरानी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने संजयलीला भंसाली की फिल्म देवदास में भी अहम भूमिका निभाई थी. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें देवदास मिली.
अपरा मेहता ने क्या कहा?
हाल ही में अपरा मेहता ने E-times के साथ किए गए इंटरव्यू में कहा- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी में उनके किरदार सविता विरानी का था. मुझे याद है कि क्योंकि... की लोकप्रियता के कारण, संजय लीला भंसाली ने मुझे फिल्म देवदास में एक रोल के लिए ऑफर किया था और जब उन्होंने मुझसे पूछा तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मैं आपको बहुत छोटा सा रोल दे रहा हूं. मुझे लगता है कि आप इस रोल में पूरी तरह से फिट हैं.'
अपरा मेहता ने कहा, "जब मैं फिल्म कर रही थी, तो मेरे पास उस पल को एंजॉय करने का समय नहीं था, लेकिन आज जब मैं इसके बारे में सोचती हूं तो मुझे याद आता है, वो भव्य सेट जहां हम काम करते थे. ये एक भव्य सेट था, लेकिन मैं उस समय इतनी मेहनत कर रही थी कि मैं उन पलों को एंजॉय ही नहीं कर पाई. मैं उन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू में थी. मैं मिहिर की मौत के दृश्य की शूटिंग कर रही थी. मैंने 17 दिन और रात काम किया है, दिन के दौरान मैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शूटिंग कर रही थी और रात में देवदास की शूटिंग करती थी. मुझे टाइमिंग में एडजस्ट होने में तीन चार दिन लगे गए मेरी नींद नहीं पूरी होती थी और में डायलॉग्स भी भूल जाती थी.''
गाड़ी में सोती थीं अपरा
आगे अपरा ने कहा- मेरे लिए काम करने वाले दो ड्राइवरों ने काम छोड़ दिया क्योंकि वे इस तरह से काम नहीं कर सकते थे. मैं गाड़ी में खाना खाती थी, और गाड़ी में सो जाती थी. साथ ही अपरा ने आगे बताया कि मैंने कभी क्योंकि... के एपिसोड नहीं देखे थे लेकिन मैंने लॉकडाउन में सारे एपिसोड देख लिए हैं.
बता दें कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म देवदास में मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में थीं.
वर्क फ्रंट पर, अपरा इंडियावाली मां में कैमियो रोल में नजर आईं.