scorecardresearch
 

विराट कोहली के बाद अनुष्का शर्मा ने शेयर की अनसीन फोटो, लिखा ये मैसेज

विराट के बाद अब अनुष्का शर्मा ने भी अपनी मां के साथ बचपन की फोटो शेयर कर इस दिन को मां के नाम डेड‍िकेट किया है. अनुष्का ने अपनी मां के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे केक कट करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा अपनी मां के साथ
अनुष्का शर्मा अपनी मां के साथ

अंतराष्ट्रीय मह‍िला दिवस 2021 के मौके पर लोग सोशल मीड‍िया के जर‍िए मह‍िलाओं को इस दिन की बधाई दे रहे हैं. क्रिकेटर विराट कोहली ने भी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए खास पोस्ट साझा की थी. विराट के बाद अब अनुष्का शर्मा ने भी अपनी मां के साथ बचपन की फोटो शेयर कर इस दिन को मां के नाम डेड‍िकेट किया है. 

अनुष्का ने अपनी मां के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे केक कट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा- 'चलो, इस दिन को उस इंसान को समर्प‍ित करते हैं जो सबसे मजबूत, खामोश, वो जो और बेहतर बनने के लिए टूटती भी हैं और जो ज्यादा सजग ख्याल रखती हैं. वो जिनके जर‍िए हम आएं. The Mothers!'. अनुष्का ने अपने इस पोस्ट के माध्यम से मह‍िला दिवस के इस दिन सभी मां को विश किया है. 

व‍िराट ने वीमेन्स डे पर अनुष्का संग शेयर की बेटी की फोटो 

इससे पहले विराट ने अनुष्का और बेटी वामिका की फोटो शेयर कर स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया था. इस पोस्ट में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक बताया है. साथ ही बेटी वामिका के बड़े होने पर उनके जैसा बनने की बात कही. विराट कोहली लिखते हैं, ''एक बच्चे का जन्म होते देखना बेहद दिल दहलाने वाला, एकदम अविश्वसनीय और बेहतरीन एक्सपीरियंस है, जो एक इंसान को हो सकता है. वो देखने के बाद आपको महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता का पता चलता है, साथ ही समझ आता है कि भगवान ने उनके अंदर एक जिंदगी क्यों बनाई. क्योंकि वो हम मर्दों से ज्यादा कहीं ज्यादा ताकतवर हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली ने आगे लिखा, ''महिला दिवस की शुभकामनाएं मेरी जिंदगी की सबसे दयालु और शक्तिशाली महिला को और उसको जो बड़ी होकर बिल्कुल अपनी मां जैसी बनेगी. और साथ ही दुनिया की सभी बेहतरीन महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएं.'' कटरीना कैफ, वाणी कपूर, बिपाशा बसु, यजुवेंद्र चहल संग अन्य ने विराट के इस पोस्ट पर र‍िएक्ट किया.  


 

Advertisement
Advertisement