scorecardresearch
 

विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह में भगत सिंह का किरदार निभाएंगे ये एक्टर

इस फिल्म से जुड़े एक नए अपडेट के मुताबिक इसमें अमोल पाराशर भगत सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. लोकप्रिय वेब सीरीज ट्रिपलिंग के बाद तेजी से फेमस हुए अमोल का लुक अभी तक फिल्म से रिलीज नहीं किया गया है.

Advertisement
X
सरदार उधम सिंह से विक्की कौशल का एक सीन
सरदार उधम सिंह से विक्की कौशल का एक सीन

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. उन्होंने अपनी हर फिल्म में कमाल का काम किया है और अब फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम सिंह का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में विक्की कौशल फ्रीडम फाइटर उधम सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे जिन्होंने साल 1919 में हुए जालियावाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए ब्रिटिश अफसर माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी.

इस फिल्म से जुड़े एक नए अपडेट के मुताबिक इसमें अमोल पाराशर भगत सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे. लोकप्रिय वेब सीरीज ट्रिपलिंग के बाद तेजी से फेमस हुए अमोल का लुक अभी तक फिल्म से रिलीज नहीं किया गया है. हालांकि फैन्स में अमोल को भगत सिंह के लुक में देखने का बेसब्री से इंतजार है. बात करें उनके अन्य प्रोजेक्ट्स की तो अमोल फिल्म रॉकेट सिंह और डॉली किट्टी.. में भी नजर आ चुके हैं.

सूत्रों की मानें तो फिल्ममेकर शूजीत सरकार, भगत सिंह को जितना संभव हो सके उतना रियलिस्टिक मैनर में दिखाना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि भगत सिंह को उस हद तक इंटेलीजेंट और एक्टिव दिखाया जा सके जैसे कि वो वास्तव में थे. फिल्म के लिए अमोल का चुनाव करने के पहले शूजीत ने भगत सिंह के बारे में तमाम किताबें पढ़ीं और उनका चुनाव करने के पहले इस बारे में खूब डिसकशन भी हुआ.

Advertisement

विक्की की अन्य आने वाली फिल्में
बात करें विक्की कौशल के आने वाले अन्य प्रोजेक्ट्स की तो उनकी फिल्म अश्वत्थामा भी काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में विक्की कौशल अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के अब तक कुल दो पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार कर रहे हैं और महाभारत के एक अद्भुद किरदार की कहानी सुनाती इस फिल्म को लेकर फैन्स में भी गजब का एक्साइटमेंट है.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement