बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट पर सक्रिय रहने के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपने वर्क फ्रंट से जुड़ी अधिकतर बातें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा बिग बी ब्लॉगिंग भी करते हैं जहां वह अपने विचार फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. अमिताभ बच्चन की ये तस्वीर केबीसी के सेट पर ली गई है. वह हॉटसीट के पास खड़े होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. हालांकि उनकी इस तस्वीर में जो चीज लोगों को इंट्रेस्टिंग लगी वो था तस्वीर का कैप्शन.
अमिताभ ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "एक बात तो तय है; इस दुनिया में लोगों के पास फुरसत बहुत है." तस्वीर के आगे अमिताभ ने जोर से हंसने वाले दो इमोजी भी बनाए हैं. अमिताभ द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- अब क्या हो गया.
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सही बात है सर. एक यूजर ने कहा- हां, ठीक बात है. मैंने आपकी कई फिल्में 200 से ज्यादा बार देख डाली हैं. एक यूजर ने हंसने वाले इमोजी बनाते हुए लिखा- ऐसी क्या बात है सर. आप भी तो काफी फुरसत में हो. एक अन्य यूजर ने लिखा- शुक्रिया इस पर्सनल अटैक के लिए आपका.
ये भी पढ़ें-