scorecardresearch
 

BFFs अनुष्का रंजन की मेहंदी में आलिया भट्ट की सादगी, वाणी कपूर का स्टनिंग लुक

आल‍िया ने रेड ब्लाउज के साथ एंब्रॉयडरी वर्क वाला पलाजो पैंट और दुपट्टा लिया था. मिनिमल मेकअप और आंखों पे काला चश्मा लगाए उनकी सादगी उनपर जंच रही थी. वाणी कपूर अनुष्का रंजन कपूर की ब्राइड्समेड बनी थी.

Advertisement
X
अनुष्का रंजन की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर
अनुष्का रंजन की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आल‍िया की दोस्त अनुष्का रंजन की मेहंदी सेरेमनी
  • रेड आउटफ‍िट में नजर आईं एक्ट्रेस
  • वाणी कपूर बनी ब्राइड्समेड

शाद‍ियों का मौसम है और शहनाईयों की गूंज हर तरफ है. बीटाउन में कई सेलेब्स की शादी चल रही है, वहीं उनकी शादी में कई सेलेब्स की मौजूदगी नजर आ रही है. आल‍िया भट्ट भी अपनी बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन कपूर और आद‍ित्य सील की शादी में धमाल मचा रही हैं. अनुष्का की मेहंदी सेरेमनी से तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें रेड आउटफिट में आल‍िया कमाल की लग रही हैं. 

अनुष्का रंजन कपूर ने अपनी महंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीड‍ियो शेयर किए हैं. इनमें दुल्हन की खास दोस्त आल‍िया और वाणी कपूर पहुंची हुई हैं. इस खास ओकेजन पर अनुष्का ने लाइट ब्लू शेड का खूबसूरत लहंगा पहना था. चोकर नेकपीस और वेवी हेयरस्टाइल में अनुष्का शानदार लग रही थीं. फंक्शन में अनुष्का की सहेलियां भी कम नहीं लगीं. 

सफाईकर्मी थे सुनील शेट्टी के पिता, भावुक हुए एक्टर, बोले 'जो भी किया कभी शर्म नहीं की'

आल‍िया की सादगी- वाणी का स्टन‍िंग लुक
 
आल‍िया ने रेड ब्लाउज के साथ एंब्रॉयडरी वर्क वाला पलाजो पैंट और दुपट्टा लिया था. मिनिमल मेकअप और आंखों पे काला चश्मा लगाए उनकी सादगी उनपर जंच रही थी. वाणी कपूर अनुष्का रंजन कपूर की ब्राइड्समेड बनी थी. वाणी ने पीच कलर का लहंगा पहना था. कानों में स्टोन स्टडेड ईयर‍िंग्स, माथे पर बिंदी और हाफ टाइड हेयरस्टाल में वाणी  कहर ढा रही थीं. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: वेडिंग अनाउंसमेंट करने वाले हैं कटरीना-विक्की, जल्द मिलेगा शादी का निमंत्रण!

अनुष्का रंजन कपूर इंस्टा स्टोरी

आद‍ित्य ने लगाई अनुष्का के नाम की मेहंदी 

अनुष्का रंजन अपने बॉयफ्रेंड एक्टर आद‍ित्य सील से शादी कर रही हैं. आद‍ित्य ने भी अपनी होने वाली दुल्हन के नाम की मेहंदी लगाई थी. नेवी ब्लू कुर्ते में आद‍ित्य अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट करते नजर आए. अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे भी साझा किया है. अनुष्का और आद‍ित्य की शादी 21 नवंबर को होने वाली है.

 
 

Advertisement
Advertisement