scorecardresearch
 

'बच्चों की किताबों में होने चाहिए हमारे हीरो', बोले अक्षय कुमार, बताया क्यों करते हैं देशभ‍क्त‍ि वाली फ‍िल्में

अक्षय कुमार ने यूं तो कई बायोपिक फिल्मों में काम किया है. लेकिन इनमें से सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं. अब अपने नए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि फ्लॉप होने के बावजूद वो ऐसे रोल्स क्यों करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बच्चों की इतिहास की किताबों में आर्मी के हीरोज का जिक्र होना चाहिए.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड में देशभक्ति का दूसरा नाम हैं. बीते कई सालों में अक्षय ने हमें एक से बढ़कर एक देशभक्ति भरी फिल्में दी हैं. साथ ही वो समाज को बड़ा मैसेज देने और हमारे देश के अपने हीरोज की कहानी को पर्दे पर उतारने में अक्षय कभी पीछे नहीं रहते हैं. उन्होंने 'पैड मैन', 'गोल्ड', 'केसरी', 'सरफिरा' और 'मिशन रानीगंज' समेत कई फिल्मों में काम किया है. अब उनकी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' भी आ रही है.

फिल्म 'स्काई फोर्स' की कहानी रियल लाइफ स्क्वाड्रन लीडर Ajjamada Boppayya Devayya और ओ पी तनेजा की कहानी से प्रेरित है. इसमें अक्षय कुमार को के ओ आहूजा नाम के विंग कमांडर का रोल निभाते देखा जाने वाला है. अक्षय ने यूं तो कई बायोपिक फिल्मों में काम किया है. लेकिन इनमें से सभी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं. अब अपने नए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि फ्लॉप होने के बावजूद वो ऐसे रोल्स क्यों करते हैं.

अक्षय कुमार ने कही ये बात

न्यूज 18 संग बातचीत में एक्टर ने कहा कि वो उन रोल्स को चुनते हैं, जिन्हें हमारे बच्चों की स्कूल की किताबों में होना चाहिए. अक्षय कुमार ने कहा, 'ऐसी बहुत-सी चीजें हैं जो हमारी किताबों में नहीं हैं. मैं जानबूझकर वो रोल्स करता हूं, जो किताबों में नहीं हैं. मैं ये करना चाहता हूं. वो सभी अनजाने हीरोज हैं. लोग उनके बारे में नहीं जानते क्योंकि कोई डीप नहीं जाता. मैं ऐसे रोल्स के लिए जाता हूं.'

Advertisement

आगे अक्षय कुमार ने बच्चों की इतिहास की किताब को लेकर शिकायत की. उन्होंने कहा, 'बहुत-सी चीजें ठीक करने की जरूरत है. हम अकबर और औरंगजेब के बारे में पढ़ते हैं लेकिन हमारे अपने हीरोज के बारे में नहीं पड़ते हैं. उनका जिक्र होना जरूरी है. आर्मी की कितनी सारी कहानियां हैं. कितने सारे लोगों को परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. मुझे लगता है कि इतिहास को ठीक करने की जरूरत है और ऐसे लीडर्स को किताबों में लाना चाहिए और उनके बारे में बात की जानी चाहिए.'

'स्काई फोर्स' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ एक्टर वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर संग अन्य नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर अभिषेक अनिल कुमार और संदीप केवलानी ने बनाया है. इसे मैडॉक्स फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement