बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म MayDay का नाम बदलकर Runway-34 रखा जा रहा है. अजय देवगन ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए यह जानकारी लोगों को दी है. साथ ही रिलीज की तारीख की घोषणा भी की. हालांकि फिल्म की कहानी को गुप्त रखते हुए अजय ने कहा कहानी हम सभी से जुड़ी हुई है. कहानी की चीजें हम सभी के साथ कई बार हो चुकी हैं. हमारे सारे इमोशन्स , ऐसे पल जिनमें हम टूट जाते हैं. Runway-34 के साथ कई इमोशन्स जुड़े हुए हैं.
अजय के इस पोस्ट ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है. Runway-34 ऐसी तीसरी फिल्म हैं जो अजय देवगन के निर्देशन में बनी है. इससे पहले अजय यू मी एंड हम, और शिवाए का भी निर्देशन कर चुके हैं.

8 साल बाद नजर आएगी अजय और अमिताभ की जोड़ी
रनवे मूवी में अजय और अमिताभ बच्चन ने पूरे 8 साल बाद काम किया है. साथ ही राकुल प्रीत भी दोनों के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं. रोस्ट के लिए यू-ट्यूब से मशहूर हुए कैरी मिनाती भी रनवे में नजर आएंगे. फिल्म में अजय पायलट के रूप में नजर आएंगे और आकांशा सिंह को-पायलट के रूप में किरदार निभाएंगी. इनके साथ अंगिरा सिंह भी नजर आएंगी. अजय की यह फिल्म 29 फिल्म 2022 में रिलीज होगी.