फेमस सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. आदित्य और उनकी वाइफ अपनी लिटिल प्रिंसेस संग अपनी लाइफ के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रहे हैं. अब आदित्य ने अपनी डार्लिंग वाइफ और क्यूट डॉटर संग एक फैमिली फोटो शेयर की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
आदित्य की स्वीट फैमिली फोटो
आदित्य की फैमिली फोटो में उनकी वाइफ श्वेता अग्रवाल अपनी दो महीने की क्यूट लिटिल बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. आदित्य अपनी वाइफ के पीछे बैठकर अपनी प्रिंसेस को प्यार भरी नजरों से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. बेटी और पत्नी संग आदित्य की ये फैमिली फोटो किसी के भी दिल को छू सकती है.
Karan Johar ने Jaya Bachchan-Ranveer Singh को किया ट्रोल, फोटो हुआ वायरल
'लुका छुप्पी बहुत हुई सामने आ जा ना', मां पर लिखी प्रसून जोशी की कविताएं
आदित्य की बेटी का जन्म फरवरी में हुआ था. कपल की प्यारी सी बेटी का नाम Tvisha Narayan Jha है. स्वीट फैमिली फोटो शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा- दो महीने पहले हमारी खुशियों का खजाना Tvisha इस दुनिया में आई थी. फैंस को भी आदित्य की ये फोटो काफी पसंद आ रही है. फैंस सिंगर की फैमिली पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
आदित्य ने बेटी संग फोटो तो शेयर कर दी है. लेकिन बेटी का चेहरा अभी रिवील नहीं किया है. फैंस कपल की बेटी की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं. अब ये तो आदित्य ही बता सकते हैं कि वो अपनी बेटी का चेहरा कब फैंस को दिखाएंगे.