एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपनी एक्टिंग से तो फैंस को इंप्रेस किया है. साथ ही एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता है. कटरीना कैफ का फैशन सेंस सुर्खियां बटोरता है. अब एक्ट्रेस ने The Peacock Magazine के लिए फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस जनवरी-फरवरी-मार्च 2021 के लिए मैग्जीन की कवर स्टार हैं. फोटोज में कटीरान बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. उनके पोज, एक्सप्रेशन बहुत कुछ बयां कर रहे हैं.
इसी के साथ इंटरव्यू में कटरीना ने अपनी पर्सनल और प्रोफोशनल लाइफ के बारे में भी बात की.
क्या बोलीं कटरीना कैफ?
कटरीना ने कहा- 'मुझे लगता है कि एक स्क्रिप्ट के पास किसी की पर्सनालिटी के साथ करने के लिए बहुत कुछ है. कुछ साल पहले जिन कैरेक्टर्स ने मुझे अट्रैक्ट नहीं किया, वे अब मेरे लिए मायने रखते हैं. समय के साथ मेरी पसंद बदल गई और विकसित हो गई.'
यहां देखें फोटोशूट...
कटरीना ने कहा- मैं अपनी निजी और प्रोफेशनस लाइफ को अलग रखती हूं, लेकिन कुछ किरदार मेरे साथ सामान्य से ज्यादा समय तक रहे हैं. लेकिन एक एक्टर के रूप में, जिस पल मैं एक नई भूमिका लेती हूं, मैं पुराने रोल को अपने दिमाग के पीछे धकेल देती हूं.'
''फैमिली ने हमेशा किया सपोर्ट"
कैट ने कहा- 'मेरे परिवार ने हमेशा मेरे फैसलों का बहुत सपोर्ट किया है. बच्चे के रूप में भी, मेरी मां ने हमेशा मुझे एक इंडिविजुअल के तौर पर ट्रीट किया.'
वर्क फ्रंट पर बता दें कि कटरीना कैफ अब फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो अक्षय के अपोजिट रोल में हैं. मूवी वो एक डॉक्टर के किरदार में हैं.