रणवीर सिंह की नई फिल्म '83' को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है. इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फैंस के बीच उत्साह है. ट्रेलर को चारों तरफ से तारीफें मिलने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने अब एक और प्रभावशाली वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सफल फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी 1983 क्रिकेट विश्व कप की अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं.
राजकुमार हिरानी ने ताजा की यादें
नए वीडियो में राजकुमार हिरानी को 1983 की ऐतिहासिक क्रिकेट विश्व कप जीत के बारे में अपने दिल की बात करते हुए दिखाया गया है. राजकुमार बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए देशभर के लोग सड़कों पर उतर आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि यह क्रिकेट टीम के साथ-साथ देश के लिए भी बड़ा पल था.
Straight from the heart! The prolific filmmaker, @RajkumarHirani, reminiscing memories of the 1983 Cricket World Cup!
— 83 (@83thefilm) December 10, 2021
83 RELEASING IN CINEMAS ON 24TH DEC, 2021, in Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam. Also in 3D.#ThisIs83 pic.twitter.com/NH5ycUDiGk
कानूनी पचड़े में फंसी रणवीर सिंह की '83', Deepika Padukone समेत को-प्रोड्यूसर्स पर धोखाधड़ी का केस
फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर्स
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में रणवीर सिंह, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. उनके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी महत्त्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे.
इस दिन रिलीज होगी 83
दीपिका पादुकोण, फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स और कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन '83' को पेश करने जा रहे हैं. फिल्म '83' 24 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं और 3डी में भी रिलीज हो रही है.
1983 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं था रेडियो... पंकज त्रिपाठी ने बयां किया किस्सा
कमल हसन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और अक्किनेनी नागार्जुन के अन्नपूर्णा स्टूडियोज ने फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन पेश करने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है. पृथ्वीराज के प्रोडक्शन और किच्छा सुदीपा की शालिनी आर्ट्स फिल्म को मलयालम और कन्नड़ संस्करणों में पेश करने के लिए तैयार हैं.