समंदर से घिरा खूबसूरत टापू मालदीव इस समय सितारों का वेकेशन प्वाइंट बना हुआ है. मुंबई में कोरोना कर्फ्यू के ऐलान के बाद से कई स्टार्स मालदीव में वक्त बिताने निकल पड़े हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मालदीव छुट्टी मनाने के लिहाज से एक्टर्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. पर जहां एक ओर यह वेकेशन प्वाइंट है, वहीं मालदीव में कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है. यह एक्टर्स ही नहीं बल्कि डायरेक्टर्स की भी पसंदीदा जगह है. जानें कौन सी फिल्मों की शूटिंग मालदीव के एग्जॉटिक लोकेशन में हुई है.
एक विलेन
डायरेक्टर मोहित सुरी की फिल्म एक विलेन के सुपरहिट गाने तेरी गलियां की शूटिंग मालदीव में हुई है. रात के अंधेरे में समंदर के चमकदार पानी के बीच श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का यह सीन कहीं और नहीं बल्कि मालदीव के वाधू आइलैंड में शूट किया गया था.
समुंदर
डायरेक्टर राहुल रवैल की फिल्म समुंदर में भी मालदीव की बेहतरीन छटाओं को देखा जा सकता है.सनी देओल, पूनम ढिल्लौन स्टारर इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग मालदीव में की गई है. फिल्म में मालदीव स्थित एस्कॉर्ट्स ड्राई डॉक और वहां के टापू देखे जा सकते हैं.
द आईलैंड प्रेसीडेंट
जॉन शेंक द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म द आईलैंड प्रेसीडेंट 2011 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर बनी है जो कि वहां के बढ़ते समुद्र स्तर से निपटने का प्रयास कर रहे थे. फिल्म में मालदीव के हवाई और पानी के अंदर के शानदार दृश्यों को दिखाया गया है.
घोस्ट्स कान्ट डू इट
जॉन डेरेक की रोमांटिक क्राइम ड्रामा घोस्ट्स कान्ट डू इट की शूटिंग कई जगहों में हुई थी. इनमें यूएसए, चीन, श्रीलंका और मालदीव भी शामिल है. फिल्म में मालदीव के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते हैं. यह 1989 को रिलीज हुई थी.
फाइट क्लब-मेंबर्स ओनली
विक्रम चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म फाइट क्लब-मेंबर्स ओनली के कुछ सीन्स मालदीव में फिल्माए गए हैं. मालदीव के छाया लगून हकूरा हूरा- मीमू अटोल में फिल्म की अधी शूटिंग हुई है और कुछ शूटिंग ऑस्ट्रिया में. इस मल्टीस्टारर फिल्म में सुनील शेट्टी, जायेद खान, सोहेल खान, डिनो मौर्या, रितेश देशमुख, दीया मिर्जा, अमृता अरोड़ा, आशीष चौधरी, सोहेल खान हैं.
मिडनाइट चिल्ड्रेन
दीपा मेहता की फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रेन में मालदीव के दृश्य मौजूद हैं. फिल्म में टोरंटो, कनाडा, श्रीलंका, लंदन, कोलकाता, यूएस में अधिकतर सीन्स फिल्माए गए हैं लेकिन मालदीव की अपनी अलग पहचान है.
कॉन-टिकी
नार्वेगियन डायरेक्टर Joachim Rønning and Espen Sandberg ने कॉन-टिकी रोमांच पर फिल्म बनाई थी जिसकी अधिकांश शूटिंग सिसिली और नॉर्थ अफ्रीकन कोस्ट के बीच स्थित सेंट्रल मेडिटेरेनियन के आईलैंड माल्टा में हुई थी. पर फिल्म के कुछ हिस्सों के लिए उन्हें मालदीव जाना पड़ा. यह फिल्म 2012 में नॉर्वे, जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन, यूके में नार्वेगियन और अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई थी.
मैंने प्यार क्यों किया
डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया की शूटिंग मालदीव के कोको पाम रिजॉर्ट में हुई है. कटरीना कैफ और सलमान खान के ऊपर फिल्माया गया गाना 'ये लड़की लूट के मन मेरा ले गई' मालदीव की खूबसूरती को बखूबी दिखाता है.