scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

550 की खिचड़ी-720 रु का सलाद, मलाइका के रेस्टोरेंट में मिलेगा 'एंटी एजिंग' वॉटर, इतनी है कीमत

मलाइका
  • 1/10

मलाइका अरोड़ा रियलिटी शोज, आइटम नंबर, इवेंट और कमर्शियल्स के जरिए करोड़ों कमाती हैं. वो लग्जूरियस लाइफ जीती हैं. मलाइका ने जिस तरह से अपने करियर को शेप दिया है. वो कईयों को इंस्पायर करती हैं. 
 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
 

मलाइका
  • 2/10

मलाइका अपने बेटे अरहान संग मुंबई के एक लग्जरी रेस्टोरेंट स्कार्लेट हाउस में हिस्सेदारी शेयर करती हैं. वो और अरहान रेस्टोरेंटर धवल उदेशी और मलाया नागपाल संग को-ऑनर हैं.
 

Photo: Instagram @scarletthousebombay
 

मलाइका
  • 3/10

ये रेस्टोरेंट बांद्रा के पाली विलेज में 90 साल पुराने इंडो-पुर्तगाली बंगले में स्थित है. मलाइका का ये रेस्टोरेंट सेलिब्रिटी हॉट स्पॉट बन गया है. यहां पर वेज और नॉन-वेज फूड दोनों ही ऑप्शन मिलेंगे.
 

Photo: Instagram @scarletthousebombay
 

Advertisement
मलाइका
  • 4/10

रेस्टोरेंट में नॉन-एल्कोहल और अल्कोहल ड्रिंक्स अवेलेबल हैं. मैन्यू में मौजूद आइटम्स के रेट थोड़ा चौंका सकते हैं. स्कार्लेट हाउस में मसाला खिचड़ी 550 रुपये, शैंपेन 20,900 रुपये, और 'एंटी-एजिंग' इन्फ्यूज्ड वॉटर बोतल की कीमत 350 रुपये है.

 

Photo: Instagram @scarletthousebombay
 

मलाइका
  • 5/10

रेस्टोरेंट का स्पेस रस्टिक सिंपलिसिटी और ओल्ड स्कूल इंटीरियर से इंस्पायर्ड है. यहां आपको नॉस्टैल्जिया फील होने के साथ इतिहास की झलक दिखेगी. ये 2,500 स्क्वायर फुट में फैला है. जो कॉफी बार, वाइन रूम और डाइनिंग एरिया को कवर करता है. 
 

Photo: Instagram @scarletthousebombay
 

मलाइका
  • 6/10

स्कारलेट हाउस पिछले साल दिसंबर में खुला था. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट को दिए हालिया इंटरव्यू में मलाइका ने इस रेस्टोरेंट से जुड़ने के बारे में बताया.
 

Photo: Instagram @scarletthousebombay
 

मलाइका
  • 7/10

वो कहती हैं- कूल कैफे खोलने के आइडिया के साथ.ये शुरू हुआ था. पहली बार में इसे देखते ही हमें प्यार हो गया था. बांद्रा की गलियों में स्थित ये रेड पुर्तगाली बंगला हमें विजुअली और इमोशनली परफेक्ट लगा. 
 

Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
 

मलाइका
  • 8/10

मलाइका ने स्कार्लेट हाउस में इंडिया का पहला हाइड्रेशन बार लॉन्च किया है. ये स्पेशल ड्रिंक्स और स्मूदी ऑफर करता है, जो थकान, लो इम्यूनिटी, स्किन प्रॉब्लम्स, रिकवरी के लिए फायदेमंद है. मेन्यू में एंटी-एजिंग वॉटर 350 रुपये का और हैंगओवर रेमेडी ड्रिंक 350 रुपये की है.

Photo: Instagram @scarletthousebombay
 

मलाइका
  • 9/10

हेल्दी हेयर के लिए खास कोल्ड प्रेस जूस का भी ऑप्शन है. जो बीटरूट, कोकम, अनार, तरबूज, करी पत्ता, नींबू से बना है, इसकी कीमत 450 रुपये है. नॉन-एल्कोहल ड्रिंक्स के रेट 650-700 रुपये तक हैं. फैंसी कॉकटेल से लेकर 20,900 रुपये की महंगी शैंपेन तक के ऑप्शन मौजूद हैं.
 

Photo: Instagram @scarletthousebombay
 

Advertisement
मलाइका
  • 10/10

100 सीटर रेस्टोरेंट में मसाला खिचड़ी 550, एवोकाडो टोस्ट 625, वेज फिग-बुराटा सलाद 720 रुपये, लुधियाना स्टाइल व्हाइट बटर चिकन 750 रुपये का है. स्कारलेट हाउस, विंटेज क्रॉकरी, सफेद दीवारों, लकड़ी की फिनिशिंग के साथ रेट्रो वाइब देता है. यहां हैंडमेड आर्ट भी देखने को मिलता है.
 

Photo: Instagram @scarletthousebombay
 

Advertisement
Advertisement