बिग बॉस 16 में गेम रोमांचक मोड़ पर है. शो की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट श्रीजिता डे की घर में एंट्री हो चुकी है. इसी के साथ श्रीजिता ने टीना दत्ता की लाइफ में काफी बवंडर भी मचा दिया है. शुक्रवार के वार में दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास (Vikkas Manaktala) की एंट्री होगी. इसके अलावा भी वीकेंड का वार में काफी कुछ होने वाला है.
बिग बॉस में नए कंटेस्टेंट की एंट्री
अब वीकेंड का वार हो और होस्ट सलमान खान किसी घरवाले की क्लास न लगाएं, भला ऐसा कैसे हो सकता है. इस हफ्ते लगेगी कैप्टन अंकित गुप्ता और उनके दोस्त साजिद खान की क्लास. सलमान, साजिद खान को उनके डिप्लोमेटिक होने पर डांट सुनाएंगे. शो के प्रोमो में सबसे पहले तो सलमान खान घरवालों को Vikkas Manaktala का गिफ्ट देते दिखते हैं. विकास घर में आकर सभी को एक टैग देते हैं. वे टीना और साजिद खान को फेक और अर्चना गौतम को धोखेबाज कहते हैं. टीना के लव एंगल पर भी सवाल उठाते हैं. शालीन को टीना का गुलाम बताते हैं.
सलमान ने लगाई साजिद खान की क्लास
फिर बात आती है साजिद की. उन्हें लताड़ते हुए सलमान खान कहते हैं- साजिद वो सेल्फ प्रोक्लेम्ड महागुरु बन गए हैं जो किसी की भी मन्नत पूरी नहीं करेगा. और अपनी सुविधा अनुसार लोगों से चीजें करवाएगा. आज इधर नेक बनेंगे कल उधर. सलमान खान ने साजिद खान को पक्षपाती बताया. साजिद को सलमान खान ने और क्या कुछ कहा है इसका खुलासा शो ऑनएयर होने पर ही होगा. इससे पहले भी सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई है. हर बार शिकायत साजिद खान का डिप्लोमेटिक नेचर ही रहा है.
Full Promo 💫
— 𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒 'Sado na rees karo' (@bb16_lf_updates) December 8, 2022
★ 2nd Wildcard entry and task
★ Salman bashed Saj*d
★ #ShehnaazGiIl as guest#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/OlzpY5EaY8
ये तो रही बात सलमान खान की डांट की, अब बात करते हैं शो में आने वाले मेहमान की. बिग बॉस में पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल गेस्ट बनकर आएंगी. शहनाज गिल अपने न्यू सॉन्ग के प्रमोशन के लिए आएंगी. उनके साथ रैपर एमसी स्कवैयर भी होंगे. शो में शहनाज को सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करता देख फैंस एक्साइटेड हैं. दोनों साथ में मूवी भाईजान में भी नजर आएंगे.
तो तैयार हो जाइए ये धमाकेदार एपिसोड देखने के लिए.