scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: साजिद खान की टूटी भूख हड़ताल, दबाकर खाया पिज्जा, फिर हुई हालत खराब, वॉशरूम में जाकर करने लगे उल्टी

बिग बॉस ने साजिद से कहा वे चुपचाप खाना खा लें और इसके बारे में बाहर किसी को न बताएं. बाहर जाकर बोले कि उन्हें भूख हड़ताल करने की सजा मिली है. बिग बॉस का ये मजेदार ऑफर साजिद और निम्रत ठुकरा नहीं पाए.  साजिद खान पिज्जा के डिब्बों पर टूट पड़े और पेट भर पिज्जा खाया. मगर फिर...

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

बिग बॉस में गौतम विज ने जबसे कैप्टेन बनने के लिए घर के राशन की कुर्बानी दी, साजिद खान का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा. गौतम की कैप्टेंसी के विरोध में उन्होंने और उनकी टीम ने भूख हड़ताल की. लेकिन राहत की बात ये है कि सभी की भूख हड़ताल खत्म हो चुकी है. लेकिन पेट भरकर खाना मिलने के बाद साजिद खान को क्यों उल्टी हुई? जानते हैं.

साजिद खान की तबीयत खराब!
बिग बॉस ने हड़ताल पर बैठे कंटेस्टेंट्स की हेल्थ का ध्यान रखते हुए उन्हें सीक्रेट टास्क दिया, जिसमें इन सभी घरवालों को कंफेशन रूम में बैठकर भर पेट खाना था. सबसे पहले साजिद खान और निम्रत कौर आहलूवालिया को कंफेशन रूम में बुलाया गया. बिग बॉस ने साजिद से कहा कि वे चुपचाप खाना खा लें और इसके बारे में बाहर किसी को न बताएं. बाहर जाकर बोले कि उन्हें भूख हड़ताल करने की सजा मिली है. जिसमें मिक्स्ड रखे चावल-दाल को अलग करना है. ऐसा करने से वे और उनकी टीम अगले दिन का राशन जुटा सकती है. बिग बॉस का ये मजेदार ऑफर साजिद और निम्रत ठुकरा नहीं पाए.

साजिद और उनकी टीम का मिशन सीक्रेट पिज्जा
इसके बाद साजिद खान पिज्जा के डिब्बों पर टूट पड़े. साजिद खान ने पेट भर पिज्जा खाया. निम्रत ने भी जमकर खाया. फिर एमसी स्टैन, गोरी नगोरी, शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक की भूख हड़ताल टूटी. साजिद खान एक राउंड में दबाकर पिज्जा खाने के बाद दूसरे राउंड में अब्दू और एमसी स्टैन के साथ पिज्जा खाने आए. सभी हड़ताल करने वालों ने पेट पूजा के बाद घर के अंदर जाकर अपना फास्ट तोड़ने की बात बताई. बिग बॉस ने भी ऐलान किया अब घर में अगले दिन से कंटेस्टेंट्स को खोया हुआ राशन वापस मिल जाएगा. सभी घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

Advertisement

ओवरईटिंग करना साजिद को पड़ा महंगा
हड़ताल करने वाले घरवालों ने रात का डिनर भी किया. अब्दू रोजिक से डिनर खाया नहीं जा रहा था क्योंकि पिज्जा खाकर उनका पेट भरा हुआ था. हड़ताल वालों ने कम कम मात्रा में डिनर किया. मगर साजिद खान को लगता है इतना ओवरईट करना पचा नहीं. तभी वो डिनर करने के बाद वॉशरूम के अंदर गए और उल्टी करने लगे. तब शालीन भनोट और टीना दत्ता वॉशरूम एरिया में मौजूद थे. शालीन और टीना साजिद के लिए परेशान हुए. उन्हें लगा साजिद खान ने क्योंकि सुबह से कुछ नहीं खाया था इसलिए एकदम से खाना खाने पर साजिद उसे पचा नहीं पाए. टीना ने कहा भी कि साजिद को एसिडिटी हो गई है. 

साजिद खान और उनके सभी साथियों ने जिस तरह सीक्रेटली खाना एंजॉय किया उससे बिग बॉस के पिज्जा खिलाने के टास्क को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने बायस्ड डिसीजन बताते हुए  नाराजगी जताई है. आपका क्या कहना है इस बारे में?

 

Advertisement
Advertisement